
Sonali Mishra: सोनाली मिश्रा RPF की DG नियुक्त, देश के महत्वपूर्ण केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल का नेतृत्व करने वाली MP कैडर की पहली महिला IPS अधिकारी
नई दिल्ली: एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश कैडर की 1993 बैच की IPS अधिकारी सोनाली मिश्रा को रेलवे बोर्ड के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का नया महानिदेशक नियुक्त किया । इस नियुक्ति के साथ, वे भारत के महत्वपूर्ण केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक RPF का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गईं।
मिश्रा वर्तमान महानिदेशक मनोज यादव (IPS: 1988: HY) से पदभार ग्रहण करेंगी , जो 31 जुलाई, 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। सोनाली 31 अक्टूबर, 2026 को अपनी सेवानिवृत्ति तक महानिदेशक के रूप में कार्य करेंगी।
New Posting in CM Office: CM कार्यालय में 2 IAS अधिकारी पदस्थ
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने वेतन मैट्रिक्स के स्तर 16 पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है , जो उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, प्रभावी होगी।
IAS Govind Mohan: 1989 बैच के IAS अधिकारी केंद्रीय गृह सचिव को मिला एक्सटेंशन
सोनाली मिश्रा वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस में विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। तीन दशकों से भी अधिक के अपने कार्यकाल में, उन्होंने राज्य और केंद्रीय बलों, दोनों में महत्वपूर्ण नेतृत्वकारी भूमिकाएँ निभाई हैं, जिनमें सीमा सुरक्षा बल (BSF) में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में उल्लेखनीय कार्यकाल भी शामिल है।





