
Interesting Incident of Theft : भगवान ने चोरों को मंदिर में चोरी करने से रोका, चोर का मन भी बदल दिया!
धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : धार जिले के अमझेरा थाना क्षेत्र के गांव मारोल में मंदिर में चोरी के दौरान चोरों के हृदय परिवर्तन की अनूठी घटना हुई। राधा कृष्ण मंदिर में जब चोर भगवान के गहने चुरा रहे थे, तो राधा की प्रतिमा से मंगल सूत्र निकालते समय एक चोर को झटका सा लगता है। इसके बाद वे बिना चोरी किए भगवान को प्रणाम करके मंदिर से चले जाते हैं।
घटना के अनुसार 6 चोर दो बाइक से गांव में आते हैं और दो दलों में बंटकर चोरी करने निकलते हैं। एक दल गांव के ही श्री राधा कृष्ण मंदिर में पहुंचता है। जहां एक चोर भगवान की प्रतिमाओं से गहने निकलने लगता हैं। जैसे ही वह राधाजी की प्रतिमा का मंगलसूत्र निकालता है, उसे झटका सा महसूस होता हैं। इसके बाद उसका हृदय परिवर्तन हो जाता है। चोर प्रतिमाओं से निकाले गहने वहीं छोड़कर चले जाते हैं। चोरी की यह अनूठी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे सहित ग्रामीण क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी उनकी गतिविधि रिकॉर्ड हो गई।
गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात में धार जिले के अमझेरा थाना अंतर्गत ग्राम मारोल मैं दो मोटर साइकिल पर सवार 6 चोर ग्राम मारोल में घुसते हैं। जहां वे तीन-तीन की संख्या में दो दलों में बंटकर निकलते हैं। चोरों का एक दल फोरलेन के नजदीक बने राधा कृष्ण मंदिर पहुंचता है और मंदिर के ताले तोड़ अंदर घुसकर भगवान की प्रतिमा से मुकुट सहित अन्य आभूषण उतार लेता है। इस दौरान चोर जैसे ही राधा जी की प्रतिमा का मंगलसूत्र निकालने लगता है, तो उसे झटका सा महसूस होता है और उसका मन बदल जाता है। वह चुराए हर सारे गहने वही रख देता है। चोर दान पात्र ले जाने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन वे उसे भी नहीं ले जा सके। वे उसे भी छोड़कर बाहर निकल जाते हैं। इसी दौरान एक चोर पलटकर वापस मंदिर की पेड़ी को प्रणाम कर दरवाजा बंद कर निकल जाता हैं।
यह पूरा माजरा मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। ग्रामीणों ने सुबह अमझेरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरो में कैद घटनाक्रम आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। ग्राम मारोल में भगवान की प्रतिमा के गहने चुराने के दौरान चोरों के हृदय परिवर्तन की घटना गांव सहित क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई।

जबकि, दूसरा दल गाँव के दिलीप पुत्र रतनलाल परमार के सूने मकान का ताला काटकर घर में घुस जाता है और पेटियों के ताले और नकूचे तोड़कर सोने-चांदी के गहने और करीब 60 हजार रुपए चुरा लेता है। ग्राम के ही अतुल पुत्र सूरज सिंह पटेल के मकान पर भी चोरों ने धावा बोला और ताला तोड़ा पर चोरी की घटना नहीं कर सके। चोर गिरोह के लगातार बढ़ते आतंक से क्षेत्र में भय का माहौल भी देखा जा रहा है। ग्राम अमझेरा में नालापूरा स्थित रहने वाले देवगिरी गोस्वामी की दुकान में भी बदमाशों द्वारा टीन चद्दर को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।





