16th International Arts Festival “Rang Malhar”2025: इंदौर को आयोजित कर रही है डॉ. विम्मी मनोज।

531

16th International Arts Festival “Rang Malhar” 2025: इंदौर को आयोजित कर रही है डॉ. विम्मी मनोज।

इंदौर ,16वां अंतराष्ट्रीय कला उत्सव “रंग मल्हार”इंदौर संस्करण रविवार 13 जुलाई, 2025 को होगा।इस एक दिवसीय चित्रकला शिविर का आयोजन में इंदौर के 16 वरिष्ठ और युवा चित्रकार अपनी सहभागिता देते हुए रंग मल्हार के इस 16 वे संस्करण को सफल बनाएंगे।  रंग मल्हार एक दिवसीय चित्रकला शिविर का विचार प्रस्तुत करने वाले चित्रकार है जयपुर के वरिष्ठ चित्रकार डॉ. विद्यासागर उपाध्याय जी।  यह उत्सव देश भर के चित्रकार अच्छी बरसात की मनोकामना के साथ चित्रण करते है। जयपुर शहर से आरम्भ हुआ ये कलात्मक और सकारात्मक विचार इन 16 वर्षों में पुरे विश्व कला जगत का अंग बन गया है जिसे संज्ञा दी गयी है रंग मल्हार।

पूरी दुनिया मे रंग मल्हार पर्यावरण संतुलन के लिए मनाया जाता है। इस कलात्मक विचार की एक विशेषता ये भी है की सामाजिक जीवन में दैनिक दिनचर्या में काम आने वाली वस्तु का चयन करते हुए उसपर चित्रण किया जाता है , जिसे कला की भाषा मे ऑब्जेक्ट पेंटिंग कहा जाता है। रंग मल्हार के इन 16 वर्षों की यात्रा में प्रतिवर्ष एक नए ऑब्जेक्ट को चुना गया और उस पर चित्रकारों द्वारा चित्रण करते हुए रंग मल्हार को सफल और सार्थक रूप प्रदान किया गया है ।

WhatsApp Image 2025 07 12 at 23.13.22

रंग मल्हार 2025 में ऑब्जेक्ट का चयन जो हुआ है वो है ” मिटटी का तवा “, साथ ही कलाकारों की सुविधा के अनुसार आर्टिफीसियल ऑब्जेक्ट के निर्माण के लिए पेपर मेशे या सिरेमिक आदि का भी सुझाव रखा गया है । इस सकारत्मक नेचर ईको फ्रेंडली कांसेप्ट कला विचार में प्लास्टिक अथवा मेटल ऑब्जेक्ट वर्जित है.

516864081 10165476035213712 2741817191432071534 n e1752343381657

 

रंग मल्हार 2025, इंदौर एडिशन विमआर्ट्स गैलरी में आयोजित किया जा रहा है । रंग मल्हार की इस एक दिवसीय उत्सव में इंदौर के 16 प्रतिष्ठित कलाकार एकत्र हो कर मिट्टी के तवे पर अपनी अपनी शैली में काम करेंगे।16वे अंतरराष्ट्रीय रंग मल्हार 2025, इंदौर को आयोजित कर रही है डॉ. विम्मी मनोज।