3 Accused Caught with Pistol During Police Checking : अवैध पिस्टल, जिंदा राउंड सहित 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे!

1091

3 Accused Caught with Pistol During Police Checking : अवैध पिस्टल, जिंदा राउंड सहित 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे!

Ratlam : शहर की ओद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी श्रीमती गायत्री सोनी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिले के ग्राम पलसोड़ा में 3 मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान टीवीएस राईडर मोटरसाइकिल जो बिना नम्बर की थी जिस पर सवार 3 व्यक्तियों को रोककर पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चलाने वाले ने अपना नाम पृथ्वीराज सिंह (21) पिता सोहनसिंह जाति राजपुत निवासी ग्राम कांडरवासा थाना नामली तथा बीच में बैठे व्यक्ति ने हरिओम वर्मा (30) पिता कन्हैयालाल वर्मा निवासी हरिजन मोहल्ला ग्राम पंचेड़ तथा सबसे पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम हेमंत (25) पिता मोहनलाल परमार निवासी रविदास चौक के पास सेजावता का होना बताया।

WhatsApp Image 2025 07 14 at 15.15.23

पुलिस द्वारा तीनों युवकों की तलाशी लेने पर पृथ्वीराज सिंह से वीवो कम्पनी का मय सिम के 1 मोबाइल, एक पर्स, आधार कार्ड मिला, हेमंत परमार की तलाशी लेने पर उसके लोअर से एक लोहे की सिल्वर रंग की पिस्टल मिली जिस पर कत्थई रंग का प्लास्टिक का हत्था लगा है जिसके दोनों हत्थों पर बीच में स्टार बने हुए हैं और पिस्टल में मैग्जीन भी लगी हुई थी जो खाली थी तथा 1 काले रंग का मोबाइल सिम सहित जब्त किया गया।

हरिओम की तलाशी लेने पर उसकी पेंट की दाहिने जेब में से एक वीवो कम्पनी का मोबाइल सिम सहित व आधार कार्ड एवं 2 जिंदा कारतूस जिनके पैंदे पर KF 7.65 लिखा था पूछताछ करने पर कुछ जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 539/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा अपराध क्रमांक 539/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर मामले में पुलिस विवेचना कर रही है।

आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र श्रीमती गायत्री सोनी, उप-निरीक्षक ध्यानसिंह सोलंकी, सहायक उपनिरीक्षक कैलाश सैनी, संजय राठौर, तपेश गोसाई, रवि चंदेल, कपिल, इमरान, अर्जुन खिंची, कान्हा व पवन मेहता, विजय वसुनिया, नरपाल सिंह, ओम रावत, लंकेश पाटीदार, दुर्गालाल गुजराती, राणाप्रताप मईड़ा, बबलू मालवीय, आरक्षक ओम पारगी की भूमिका रही!