
Weather Update: उत्तर -पूर्वी मानसून हुआ प्रभावशाली, उत्तर भारत चक्रवात की लपेट में,MP के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश की संभावना
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
उत्तर पूर्व भारत में भूटान के रस्ते मानसून का प्रवेश असम, अरुणाचल, बिहार में आज भारी बारिश करेगा। इसके अलावा बंगाल, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी भारी और तेज बारिश की संभावना है।
उधर उत्तर भारत चक्राकार बादलों की चपेट में है। यहां आज कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश होगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और यूपी में भी तेज बारिश के आसार हैं। दोपहर बाद राजस्थान में तेज बारिश आंशिक खंडों में होगी।
मध्य प्रदेश में आज फिर पूर्वी हिस्से से भारी बारिश की शुरुआत होगी जिससे पश्चिम की ओर मानसून फैलेगा। मानसून का ये चक्र अगले 5 दिनों तक ऐसा ही चलने की उम्मीद है। इंदौर सहित पश्चिमी भाग में उम्मीद मामूली बारिश या अनायास तेज बारिश की हो सकती है जो बादलों की चाल पर दोपहर बाद निर्भर करेगा।





