IAS Vishesh Gadpale: MP कैडर के IAS अधिकारी का पद केंद्र में संयुक्त सचिव के स्तर पर अपग्रेड

1311

IAS Vishesh Gadpale: MP कैडर के IAS अधिकारी का पद केंद्र में संयुक्त सचिव के स्तर पर अपग्रेड

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2008 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी भारतीय खाद्य निगम (FCI) भोपाल में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत विशेष गढ़पाले के निदेशक पद को केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव के स्तर तक अपग्रेड किया गया है।

बता दे कि विशेष गढपाले केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव पद पर एक साल पहले ही एम्पानेल्ड हो चुके हैं। अब उनके वर्तमान पद (GM FCI) को उनके यहां पदस्थापना 7 सितंबर 2025 तक संयुक्त सचिव स्तर पर अपग्रेड किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष मध्य प्रदेश शासन से प्रति नियुक्ति पर FCI में 07.09.2025 तक की अवधि के लिए पदस्थ है।

विशेष गढ़पाले के साथ ही हरियाणा एफसीआई के जनरल 2009 बैच के IAS अधिकारी शरणदीप कौर के पद को भी संयुक्त सचिव स्तर पर अपग्रेड किया गया है।

Untitled 4