
IAS Prashant Kumar Singh: मणिपुर के मुख्य सचिव प्रशांत कुमार सिंह NCST के सचिव नियुक्त
नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1993 बैच के IAS अधिकारी मणिपुर के मुख्य सचिव प्रशांत कुमार सिंह को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) का सचिव नियुक्त किया गया है । राज्य में प्रतिनियुक्ति के छह महीने बाद ही उनकी केंद्रीय पद पर वापसी हो गई है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने भारत सरकार के सचिव के पद और वेतन पर प्रशांत कुमार सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
सिंह इस पद पर वरिष्ठ IAS अधिकारी पुनीत कुमार गोयल का स्थान लेंगे।

जनवरी 2025 में मणिपुर के मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, सिंह नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्यरत थे। दिसंबर 2024 में विनीत जोशी (IAS:1992) की केंद्रीय उच्च शिक्षा सचिव के रूप में नियुक्ति के बाद उन्हें राज्य में प्रतिनियुक्त किया गया था ।





