Pledged to be Free from Addiction : ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान में स्टूडेंट्स को नशा मुक्ति की शपथ!

100 से अधिक संस्थानों में 20,000 से अधिक विद्यार्थियों को नशा छोड़ने की शपथ दिलाई गई!

238

Pledged to be Free from Addiction : ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान में स्टूडेंट्स को नशा मुक्ति की शपथ!

Indore : पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाया जा रहा ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान अब शहरभर में जोर पकड़ चुका है। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान में पुलिसकर्मी, यातायात पुलिस, मनोचिकित्सक, साइकेट्रिस्ट और शिक्षाविद मिलकर एक व्यापक जनजागृति अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं।

गुरुवार को शहर के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साधनों और प्रमुख चौराहों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां हजारों विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। साथ ही उन्हें पंपलेट्स, वीडियो क्लिप और संवादों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। कार्यक्रमों में विशेषज्ञों ने बताया कि नशा युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना देता है। यह न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और सामाजिक स्तर पर भी उन्हें कमजोर करता है।

WhatsApp Image 2025 07 18 at 3.58.51 PM

ऑटो चालकों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट चालकों को भी समझाया गया कि नशे की स्थिति में वाहन चलाना जानलेवा हो सकता है पुलिस ने स्कूलों के आसपास गुमटियों पर सघन निगरानी कर चेतावनी दी है कि यदि नशे से संबंधित वस्तुएं पाई गईं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब तक इस अभियान के अंतर्गत 100 से अधिक संस्थानों में 20,000 से अधिक विद्यार्थियों को नशा छोड़ने की शपथ दिलाई जा चुकी है।