
छतरपुर जिले में भारी बारिश,बह गया पुल, देखिए वीडियो
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: छतरपुर जिले की ग्राम पंचायत नदया, पीपट में मुरली पहाड़िया से तलवापुरवा ग्राम पंचायत के लिए बना पुल भारी बारिश के चलते बह गया।
यह पुल दोनों ग्राम पंचायतों को जोड़ने के लिए बना था। इसे बने हुए एक साल भी नहीं हुआ और पहली बारिश भी नहीं झेल पाया और बह गया।
ग्राम वासियों का कहना है कि इस पल के बहने से अब फिर से दोनों ग्रामों के बीच रास्ते बंद हो जाएंगे। ग्रामीणों ने पूर्ण निर्माण को लेकर जांच के लिए प्रशासन से आग्रह किया है।





