
Road Accident : दोस्तों के साथ पार्टी करने निकली युवती की सड़क हादसे में मौत!
Indore : शनिवार रात इंदौर के तिल्लौर क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक साफ्टवेयर इंजीनियर युवती आस्था सिंह की मौत हो गई। आस्था अपने छह दोस्तों के साथ पार्टी के लिए ढाबे जा रही थी। वह एक दोस्त जितेंद्र की बाइक पर पीछे बैठी थी। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में आस्था गंभीर रूप से घायल हुई और एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाइक चला रहा रतलाम निवासी जितेंद्र भी गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है।
आस्था मूलतः उत्तर प्रदेश के अकबरपुर (कानपुर के पास) की रहने वाली थी। वह चार महीने पहले ही इंदौर आई थी और केसरबाग क्षेत्र में रहकर एक सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी कर रही थी। शनिवार को उसने दोस्तों के साथ ढाबे पर पार्टी करने का प्लान बनाया था। सभी दोस्त अलग-अलग बाइक पर निकले थे, लेकिन हादसे के वक्त आस्था और जितेंद्र की बाइक सबसे पीछे रह गई थी।
अंधेरे और अचानक हुई टक्कर का फायदा उठाकर ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक और चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आस्था के अन्य दोस्त भी ट्रक का नंबर नहीं देख पाए, जिससे तलाश में कठिनाई आ रही है। हादसे की खबर मिलते ही आस्था के परिजन कानपुर से इंदौर रवाना हो गए हैं।





