कांग्रेस का “नव संकल्प शिविर”: मिशन 2028 के लिए मांडू में जुटेंगे दिग्गज, राहुल गांधी भी करेंगे संबोधित

546

कांग्रेस का “नव संकल्प शिविर”: मिशन 2028 के लिए मांडू में जुटेंगे दिग्गज, राहुल गांधी भी करेंगे संबोधित

 

मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने मिशन 2028 को ध्यान में रखते हुए संगठन को धार देने की तैयारी तेज़ कर दी है। पार्टी के तमाम विधायक, वरिष्ठ नेता और विशेषज्ञ धार के ऐतिहासिक मांडू में 21-22 जुलाई को होने जा रहे “नव संकल्प शिविर” में दो दिन तक मंथन करेंगे। लक्ष्य हैए नई रणनीति, नए संकल्प और जनता से जुड़ाव को और मजबूत करना।

 

मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इंदौर प्रेस क्लब में बताया कि “नव संकल्प शिविर” का आयोजन कांग्रेस विधायक दल की पहल पर हो रहा है। इस शिविर का मकसद सिर्फ प्रशिक्षण नहीं, बल्कि सभी विधायकों के अनुभव, विचार और नीतिगत समझ को साझा कर पार्टी को नई ऊर्जा देना है।

 

शिविर की मेज़बानी मांडू में होगी और इसमें विधानसभा के सभी कांग्रेस विधायक, वरिष्ठ नेता और राजनीतिक जानकार शिरकत करेंगे। नेता प्रतिपक्ष सिंघार स्वयं दो दिन से मांडू में रहकर तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी वर्चुअली शिविर को संबोधित करेंगे और मिशन 2028 की रूपरेखा पर बात करेंगे।

 

दो दिवसीय शिविर में कांग्रेस के इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन में पार्टी के योगदान, संगठन को मजबूत करने के उपाय, समकालीन राजनीति के नए चैलेंज और चुनावी रणनीति से जुड़े कुल 12 अहम सत्र होंगे। इन सत्रों में जीतू पटवारी (मप्र कांग्रेस अध्यक्ष), हरीश चौधरी (प्रदेश प्रभारी), सोनू शर्मा (प्रेरक वक्ता), भगवंदेव इसरानी (पूर्व प्रमुख सचिव, विधानसभा), पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद विवेक तन्खा, पवन खेड़ा, अजय माकन और सुप्रिया श्रीनेत जैसी शख्सियतें अपने अनुभव शेयर करेंगी।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- “यह कोई ट्रेनिंग प्रोग्राम नहीं, बल्कि मिशन 2028 की तैयारी और संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने का मंच है। इसमें भाजपा को घेरने, जनता के ज़रूरी मुद्दे उठाने, पार्टी की असली ताकत और संकल्प के साथ आगे बढ़ने की रणनीति बनेगी”।