Eye Donation : मांगीलाल गांधी (गार्ड) के नेत्रदान से 2 जरूरतमंदों को मिलेगी नई रोशनी! 

418

Eye Donation : मांगीलाल गांधी (गार्ड) के नेत्रदान से 2 जरूरतमंदों को मिलेगी नई रोशनी! 

 

Ratlam : शहर के पोरवाड़ो का वास निवासी स्वर्गीय सेठ शिवलाल जी गांधी के सुपुत्र मांगीलाल गांधी (गार्ड सा) के निधन के उपरांत उनके नेत्रदान हेतु समाजसेवी यशवंत पावेचा, वीरेन्द्र गांधी (पप्पू भाई) ने मांगीलाल गांधी के सुपुत्र मनीष गांधी एवम परिजनों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। परिजनों की सहमति मिलते ही नेत्रम संस्था ने बड़नगर स्थित गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉ. जीएल ददरवाल को सूचित किया।

सूचना मिलने पर डॉ.ददरवाल, मनीष तलाच एवम मोहनलाल राठौड के साथ तत्परता से रतलाम पहुंचे और नेत्रदान की प्रक्रिया को सफलता पूर्वक पूर्ण किया। इस पुनीत अवसर पर बड़ी संख्या में स्नेहीजन, शुभचिंतक उपस्थित रहें। नेत्रम संस्था ने गांधी परिवार का आभार व्यक्त करते हुए इसे समाज के लिए एक प्रेरणास्त्रोत कदम बताया। संस्था ने नागरिकों से अपील की हैं कि वे नेत्रदान हेतु आगे आएं और किसी के जीवन में प्रकाश का माध्यम बनें। नेत्रदान संबंधी जानकारी व सहयोग हेतु नेत्रम परिवार के सदस्यों से संपर्क करें!