Hijab Controversy : हिजाब के समर्थन में RSS भी सामने आया

RSS की मुस्लिम शाखा ने कर्नाटक की छात्रा मुस्कान का समर्थन किया

1754

Bengaluru : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की मुस्लिम शाखा ने कर्नाटक की छात्रा मुस्कान खान का समर्थन किया। संघ ने कहा कि हिजाब या ‘पर्दा’ भी भारतीय संस्कृति का हिस्सा है। RSS की मुस्लिम विंग, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने हिजाब पहनने की मुस्कान की याचिका का समर्थन किया है और उसके आसपास के भगवा उन्माद की निंदा की है।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अवध प्रांत संचालक अनिल सिंह ने कहा कि वह हमारे समुदाय की एक बेटी और बहन है। हम उसके संकट की घड़ी में उसके साथ खड़े हैं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने अपने बयान में कहा कि हिंदू संस्कृति महिलाओं का सम्मान करना सिखाती है, और जिन्होंने ‘जय श्री राम’ का जाप किया और लड़की को आतंकित करने की कोशिश की, वो गलत थे।

उन्होंने अपने बयान में कहा गया ‘लड़की को हिजाब पहनने की संवैधानिक स्वतंत्रता है।’ अगर उसने कैंपस ड्रेस कोड का उल्लंघन किया था, तो संस्था को उसके खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार है। RSS नेता ने कहा कि लड़कों का भगवा दुपट्टा पहने और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने का व्यवहार अस्वीकार्य है। उन्होंने हिंदू संस्कृति को बदनाम किया है।

अनिल सिंह ने कहा कि हिजाब या पर्दा भी भारतीय संस्कृति का हिस्सा है और हिंदू महिलाएं अपनी पसंद के अनुसार पर्दा पहनती हैं। यही शर्त मुस्कान पर भी लागू होती है। हमारे सरसंघ चालक ने कहा ‘मुसलमान हमारे भाई हैं और दोनों समुदायों का डीएनए समान है। मैं हिंदू समुदाय के सदस्यों से मुसलमानों को अपने भाई के रूप में स्वीकार करने की अपील करता हूं।’