Light Rain in Indore : सावन के दूसरे सोमवार पर इंदौर में मध्यम बारिश, लेकिन मालवा के कई हिस्सों में अब भी इंतजार!

मौसम विशेषज्ञ बोले, अगले 10 दिन हल्की से मध्यम बारिश, भारी बारिश फिलहाल नहीं!

233

Light Rain in Indore : सावन के दूसरे सोमवार पर इंदौर में मध्यम बारिश, लेकिन मालवा के कई हिस्सों में अब भी इंतजार!

Indore : सावन के दूसरे सोमवार को जहां इंदौर में झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत दी, वहीं मालवा के कई अन्य हिस्सों में अब भी बारिश का बेसब्री से इंतजार है। इंदौर, देवास, उज्जैन समेत अन्य जिलों में लंबे समय से मानसून की सक्रियता बेहद कमजोर बनी हुई है।

IMG 20250721 WA0236

इंदौर में आज हुई बारिश ने जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी, वहीं मौसम विभाग ने अगले 10 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। 23-24 जुलाई को भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। देवास और उज्जैन में भी बादल छाए रहने के साथ मामूली वर्षा के आसार हैं। तापमान 24℃ से 31℃ के बीच रहेगा।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और पश्चिमी विक्षोभ से आने वाली नमी की कमी के चलते मालवा क्षेत्र में मानसून पूरी तरह सक्रिय नहीं हो पाया है। 26 से 30 जुलाई के बीच बारिश की तीव्रता में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन भारी वर्षा की संभावना नहीं है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे सिंचाई की वैकल्पिक व्यवस्था रखें। नागरिकों को भी तेज हवाओं और बिजली गिरने के दौरान सतर्क रहने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नमी बढ़ने से मच्छरों और बीमारियों से सावधान रहने की अपील की है।