
Cabinet Meeting Today: MP कैबिनेट बैठक अभी सुबह 11 बजे, बदलेगा विक्रम विश्वविद्यालय का नाम
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज सुबह 11:00 बजे मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक में उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी।
इसके साथ ही गांधी सागर बांध से जुड़े पावर जेनरेशन प्लांट के अपग्रेडेशन से जुड़े प्रस्ताव पर भी भी चर्चा होगी।
विधानसभा के मानसून क्षेत्र में राज्य सरकार वित्त से जुड़े कुछ विधेयक लाने की तैयारी कर रही है। इन विधेयकों को भी चर्चा के लिए आज की बैठक में रखा जा सकता है।





