Big Announcement of CM Dr Yadav: उद्यानिकी, फल उत्पादन और कृषि क्षेत्र का प्रबंधन और आधुनिकतम तकनीक देखने के लिए MP के कृषक दलों को स्पेन भेजा जाएगा

364

Big Announcement of CM Dr Yadav: उद्यानिकी, फल उत्पादन और कृषि क्षेत्र का प्रबंधन और आधुनिकतम तकनीक देखने के लिए MP के कृषक दलों को स्पेन भेजा जाएगा

 

Bhopal: Big Announcement of CM Dr Yadav: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज घोषणा की कि उद्यानिकी, फल उत्पादन और कृषि क्षेत्र का प्रबंधन और आधुनिकतम तकनीक देखने के लिए MP के कृषक दलों को स्पेन भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सफल दुबई -स्पेन यात्रा के लिए मंत्रीगण ने मंत्री परिषद की बैठक से पहले, मुख्यमंत्री डॉ. यादव को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर उनका अभिवादन किया । मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मंत्री परिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में कहा कि 13 से 19 जुलाई तक दुबई – स्पेन की सफल निवेश यात्रा से प्रदेश को वैश्विक निवेश के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान मिली , और यूरोप तथा खाड़ी देशों में यह संदेश पहुंचा है कि मध्य प्रदेश निवेश मित्र राज्य है ।मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि इस यात्रा में कुल 11 हजार 119 करोड रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिससे लगभग 14 हजार 500 रोजगार सृजन की संभावना है।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि स्पेन में उद्यानिकी, फल उत्पादन और कृषि क्षेत्र का प्रबंधन सराहनीय और अनुकरणीय है। इस क्षेत्र में आधुनिकतम तकनीक अपनाने के लिए प्रदेश के कृषक दलों को स्पेन भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने बताया कि वस्त्र व्यवसाय में लगे अंतर्राष्ट्रीय समूह, हरित ऊर्जा के उपयोग और प्राकृतिक खेती से उत्पादित सामग्री को विशेष महत्व देते हैं। इस दृष्टि से मध्य प्रदेश के उत्पादों का अंतरराष्ट्रीय बाजार में विशेष महत्व है राज्य सरकार इस दिशा में खास पहल करेगी ।