Raid on Illicit Liquor Hoard अवैध शराब के जखीरे पर दबिश, साढ़े छः लाख की शराब बरामद!               

तीनों शराब स्मग्लर फरार, पुलिस जुटी तलाश में!

718

Raid on Illicit Liquor Hoard अवैध शराब के जखीरे पर दबिश, साढ़े छः लाख की शराब बरामद!

             

Ratlam : जिले में अवैध शराब के तस्करों की नाक में नकेल कसने एसपी अमित कुमार द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किए जाने की कड़ी में नामली थाना प्रभारी पतिराम डावरे के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नामली थाना क्षेत्र के ग्राम रिंगनिया के प्रजापत मोहल्ले में एक खंडहरनुमा मकान में अवैध शराब का जखीरा रखा हुआ हैं जो किसी बनेसिंह राजपुत नाम के व्यक्ति का मकान हैं। सूचना पर गठित टीम ग्राम रिंगनिया पहुंची तथा ग्राम कोटवार (चौकीदार) को तलब किया तथा मुखबिर के बताए स्थान बनेसिंह के खंडहरनुमा मकान पर पहुंची जहां मकान का ताला तोड़कर तलाशी ली गई। मकान के अन्दर बायी और निर्मित कमरे में अवैध शराब का भारी मात्रा में भंडारण होना पाया गया तथा मकान के अन्दर कोई व्यक्ति नहीं मिला। पुलिस को उक्त भंडारित शराब के बारे में कोई वैध परमिट एवं दस्तावेज उपलब्ध एवं चस्पा होना नही पाया गया।

IMG 20250722 WA0208

पुलिस ने फरार आरोपी बनेसिंह पिता मोतीसिंह राजपुत, विजेन्द्र सिंह पिता नवल सिंह राजपुत व उसके भाई जितेन्द्र सिंह राजपुत पिता नवल सिंह राजपुत निवासी रिंगनिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 313/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपियों की तलाश की गई लेकिन वह नही मिलें। पुलिस ने खंडहरनुमा मकान से देशी प्लेन शराब 132 पेटी, देशी मसाला शराब 10 पेटी, अंग्रेजी शराब मेक डावल्स 3 पेटी, अंग्रेजी शराब ब्लेंडर प्राईड 1 पेटी एवं  बीयर पॉवर (10 हजार) 6 पेटी कुल 152 पेटी अवैध शराब होकर कुल 1386 बल्क लीटर शराब बरामद की गई। जिसकी कीमत करीबन 6 लाख 13 हजार 200 रुपए हैं, पुलिस फरार तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी है।

शराब के जखीरे पर कार्रवाई के दौरान निरीक्षक पतिराम डावरे, उपनिरीक्षक शांतिलाल चौहान, उपनिरीक्षक केके पटेल, सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र जगताप, शैलेष ठकराल, रामचन्द्र बारोड, गोपाल खराड़ी, मुकेश गणावा, मनोहर नागदा, महिला आरक्षक मंजु ठकराल, राघवेन्द्र जाट की भूमिका रहीं!