Weather Update: आज पाकिस्तान से भारत के उत्तरी राज्यों तक भारी से भारी बारिश, MP में मेहरबान हुआ मानसून, तूफान बंगाल की खाड़ी में

527

Weather Update: आज पाकिस्तान से भारत के उत्तरी राज्यों तक भारी से भारी बारिश, MP में मेहरबान हुआ मानसून, तूफान बंगाल की खाड़ी में

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

चाइना से भारत की ओर आ रहा चक्रवाती तूफान विभा आज शाम तक बंगाल की खाड़ी में आकर अपना अस्तित्व खो देगा, यहां छिन्न भिन्न होकर दक्षिण – पूर्वी राज्यों में तेज बारिश करेगा। संभावना है इसके असर से तेलंगाना, आंध्र, महाराष्ट्र, कर्नाटक में अच्छी बारिश होगी। साथ ही तमिलनाडु और केरल में पूर्वी मानसून के बादल बारिश करेंगे।

 

मध्य प्रदेश में उत्तर – पूर्व (बिहार के रास्ते) से पश्चिम की ओर मानसून की चाल बन गई है। कल से तेज वर्षा का दौर जबलपुर से इंदौर रूट पर चलेगा। जबकि उत्तर से पश्चिम की ओर बादलों की चैनल ग्वालियर से इंदौर रूट पर बारिश करेंगे। याने इंदौर को दोहरा लाभ भी मिल सकता है।

 

आज पाकिस्तान में भारी से भारी बारिश है, यहां से बादल भारत के कश्मीर, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश करेंगे। उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान तक इसका असर होगा। जबकि बादलों की दूसरी चैनल से नेपाल के रास्ते यूपी, बिहार में बारिश होगी। गुजरात के उत्तर पूर्व में बादल छाएंगे, सामान्य बारिश कहीं नहीं संभव है, महाराष्ट्र में रुक रुककर बारिश निरंतर रहेगी।

MPEB BHOPAL