Eye Donation : नेत्रम संस्था के प्रयासों से मंगलवार को शहर में 2 नेत्रदान, अब 4 लोगों के जीवन मे आएगा उजियारा!

633

Eye Donation : नेत्रम संस्था के प्रयासों से मंगलवार को शहर में 2 नेत्रदान, अब 4 लोगों के जीवन मे आएगा उजियारा!

Ratlam : शहर के 2 परिवारों ने मंगलवार को अपने दिवंगत स्वजनों का नेत्रदान कर समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। अब जिससे 4 दृष्टिहीनों को नई रोशनी मिलने की आशा जगी हैं। पहला नेत्रदान शहर की शांतिनिकेतन कॉलोनी निवासी मणिलाल मेहता का निधन हो गया था। परिवार के सदस्यों ने उनका नेत्रदान करने का निर्णय लिया, समाजसेवी के यशवंत पावेचा, संदीप चोरड़िया, रितेश मेहता ने दिवंगत के सुपुत्र तरुण मेहता एवं अन्य परिजनों को नेत्रदान हेतु प्रेरित किया, इस पर परिजनों ने सहमति प्रदान की।

 

दूसरा नेत्रदान पीएम आवास आईएफएससी सेक्टर निवासी कनकमल खिमेसरा की धर्मपत्नी श्रीमती चंद्रकांता खिमेसरा का निधन हो जाने पर नेत्रम संस्था के सदस्य अजय भंडारी ने उनके सुपुत्र राजेश खिमेसरा, सुरेश खिमेसरा एवम अन्य परिजनों को नेत्रदान हेतु प्रेरित किया। नेत्रम संस्था के सदस्य हेमंत मूणत ने बताया कि दोनों ही परिजनों की सहमति प्राप्त होते ही नेत्रम संस्था द्वारा बड़नगर स्थित गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉ. जीएल ददरवाल को सूचित किया सूचना प्राप्त होते ही डॉ. ददरवाल अपनी टीम के मनीष तलाच और मोहनलाल राठौड़ के साथ तत्परता से बड़नगर से रतलाम पहुंचे और नेत्रदान की प्रक्रिया को सफलता पूर्वक पूर्ण किया। नेत्रदान के दौरान दोनों परिवारों के सभी सदस्यों, रिश्तेदारों, मित्रो, शुभचिंतकों प्रमुख रूप से समाजसेवी चंद्रकांत मांडोत, विजयकांत मांडोत, विनोद मेहता, अरुण मेहता, चंद्रप्रकाश कटारिया, हरीश मेघानी ने कार्निया लेने की प्रक्रिया को देखा तथा अपनी भ्रांतियों को दूर किया और भविष्य में नेत्रदान करवाने के संकल्प को दोहराया।

इस दौरान नेत्रम संस्था के हेमंत मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल, मीनू माथुर, शलभ अग्रवाल, भगवान ढलवानी, गिरधारी लाल वर्धानी मौजूद रहें। संस्था द्वारा दोनों मृतकों के परिजनों को प्रशस्ति-पत्र भेंटकर उनकी उदारता और समाजसेवा की भावना को सम्मानित किया!