
Double Cross : सोनम के खिलाफ बोलने वाला गोविंद अब बहन और प्रेमी के लिए वकील तलाश रहा!
Indore / Shillong : ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी के मर्डर केस में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है। इस बार यह ट्विस्ट वारदात की मुख्य आरोपी और मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद की वजह से आया। मृतक राजा का भाई विपिन मंगलवार को जब शिलांग पहुंचा, तो उसे पता चला कि गोविंद कुछ दिनों से राज और सोनम दोनों के लिए वकील की तलाश कर रहा है। साथ ही वह केस से जुड़े सभी पहलुओं पर कई वकीलों से चर्चा भी कर चुका है।
यह बात सुनकर विपिन के सब्र का बांध टूट गया और उसने सीधे तौर पर गोविंद पर डबल क्रॉस करने का आरोप लगा दिया। राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम के भाई गोविंद ने कई बार कहा कि वो अपने जीजा राजा को न्याय दिलाकर रहेगा। वहीं, राजा रघुवंशी के भाई विपिन और सचिन ये पहले भी कह चुके हैं कि उनको गोविंद पर शक है कि वो झूठ बोल रहा है। अब गोविंद के शिलांग जाने और सोनम के अलावा उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा के लिए वकील की तलाश की जानकारी सामने आने पर विपिन का पारा चढ़ गया। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद गोविंद ने खुद मीडिया के सामने आकर अपनी बहन सोनम को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थी। गोविंद ने इस मामले में खुद को बेगुनाह और अंजान भी बताया। अब राजा रघुवंशी के भाई की ओर से आरोप लगाने पर दोनों परिवारों के बीच टकराव होने के भी आसार बन सकते हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगी
विपिन ने कहा कि राजा की हत्या को लेकर सोनम के भाई गोविंद ने अब तक जितनी भी बातें हमारे परिवार और मीडिया से कहीं हैं, वह सब झूठी साबित हुई हैं। साथ ही विपिन ने आरोप लगाया कि गोविंद हमारे परिवार को सीधे तौर पर धोखा दे रहा है। शिलॉन्ग पहुंचे विपिन ने वहां के अस्पताल में जाकर राजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मांगी।
गोविंद पर शक
उधर विपिन के इस बयान के बाद केस में नया मोड़ आ गया है, दरअसल राजा हत्याकांड के खुलासे के बाद गोविंद ने अबतक जितने भी दावे किए थे, वह कहीं ना कहीं एक के बाद एक झूठे ही साबित होते जा रहे हैं। इससे पहले मृतक के दोनों भाई विपिन और सचिन कई बार गोविंद पर शक जताते हुए उस पर यह आरोप लगा चुके थे कि वह कहीं ना कहीं झूठा है, हालांकि गोविंद ने हमेशा अपने आप को पाक साफ बताते हुए खुद राजा को न्याय दिलवाने की बात कहता रहा।





