
Unique Twin Baby Girl : MTH में अनोखी जुड़वां बच्ची का जन्म, धड़ एक और सिर दो, आईवी फीड और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया!
Indore : एमटीएच अस्पताल में मंगलवार रात एक दुर्लभ और जटिल डिलीवरी में दो सिर और एक धड़ वाली जुड़वां बच्ची ने जन्म लिया। देवास जिले के हरंगांव क्षेत्र के पलासी गांव की 22 वर्षीय महिला को गंभीर प्रसव पीड़ा के बाद इंदौर लाया गया था। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने तत्काल सिजेरियन कर बच्ची को जन्म दिलाया। विशेषज्ञों ने बताया कि मेडिकल भाषा में इसे ‘पैरापैगस डिसेफेलिक ट्विन्स’ कहा जाता है। इस स्थिति में दो सिर, दो रीढ़, दो लिवर और दो पाचन तंत्र होते हैं।
बताया गया कि ऐसे बच्चों में दिल, फेफड़े और धड़ एक ही होते हैं। बच्ची का वजन 2.8 किलो है और उसे एसएनसीयू यूनिट में आईवी फीड और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। बच्ची के दोनों सिर शरीर को नियंत्रित कर रहे हैं। दायां सिर दाहिने और बायां सिर बाएं हिस्से को। चाचा नेहरू अस्पताल की प्रभारी डॉ प्रीति मालपानी के अनुसार, इस तरह का मामला लाखों में एक होता है और इनके जीवित रहने की संभावना बेहद कम होती है।
इस मामले ने देवास के स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही को भी उजागर किया है। महिला ने चार बार प्रसव पूर्व (एएनसी) जांच कराई थी। लेकिन, कहीं भी भ्रूण में विकृति का पता नहीं चला। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि समय रहते उचित सोनोग्राफी की जाती, तो इस स्थिति का पूर्वानुमान लगाया जा सकता था। एमटीएच की अधीक्षक डॉ अनुपमा दवे ने बताया कि यह स्थिति तब बनती है जब गर्भावस्था की शुरुआत में एक निषेचित अंडाणु पूरी तरह से विभाजित नहीं हो पाता। यह न तो आनुवांशिक होता है और न किसी मातृ स्वास्थ्य समस्या का परिणाम।
डिलीवरी टीम में डॉ निलेश दलाल, डॉ अल्का पटेल, डॉ शीतल हेडाओ, डॉ इंद्रलता सोलंकी, डॉ नेहा राजपूत और डॉ दिव्या शामिल थीं। माता-पिता की स्थिति मानसिक रूप से आघातग्रस्त है और वे अभी तक बच्ची को देखने नहीं आए।





