IPS Transfer: MP में 2 IPS अधिकारियों के तबादले, यांगचेन डोलकर भूटिया बनी इंदौर की SP 

IPS Transfer

857
Additional SP Transfer

IPS Transfer: MP में 2 IPS अधिकारियों के तबादले, यांगचेन डोलकर भूटिया बनी इंदौर की SP 

 

Bhopal: राज्य शासन ने आज मध्य प्रदेश में दो IPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। भारतीय पुलिस सेवा में 2013 बैच की IPS अधिकारी यांगचेन डोलकर भूटिया को इंदौर देहात का SP बनाया गया है। इंदौर देहात की SP हितिका वसल को सेनानी 15वीं वाहिनी विसबल बनाया गया है। हितिका 2017 बैच की IPS अधिकारी है।

इस संबंध में राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।

IMG 20250725 WA0130