Weather Update: भारत में बारिश के दो सिस्टम, मध्य प्रदेश सहित 6 राज्य गोलाकार बादलों की कैद में, कई जगह तेज बारिश

717

Weather Update: भारत में बारिश के दो सिस्टम, मध्य प्रदेश सहित 6 राज्य गोलाकार बादलों की कैद में, कई जगह तेज बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

बादलों के दो बड़े सिस्टम इस समय कई राज्यों में अनसोची बारिश को अंजाम दे रहे हैं। एक सिस्टम भारत के ऊपर, उत्तर – पूर्व दिशा में चल रहा है जो तिब्बत, नेपाल, भूटान से घूमकर भारत में असम, अरुणाचल, बंगाल, बिहार, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान होते हुए चल रहा है तो दूसरा सिस्टम भारत के भीतर कई राज्यों को लपेटे में ले रहा है। इस सिस्टम से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना, आंध्रा और कर्नाटक शामिल है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से तमिलनाडु और केरल भी प्रभाव में है। इस तरह गुजरात को छोड़कर समूचे भारत में बादल फैले हुए हैं जो कई जगह बारिश कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश में कई जगह बारिश होगी। चक्राकार बादल बारी बारी से सभी स्थानों पर वर्चस्व बनाएंगे और रुक रुक कर बारिश करेंगे। यह चक्र बहरहाल 28 जुलाई तक चल सकता है। हवाएं बेकाबू और ठंडी रहेंगी, जन स्वास्थ पर असर कर सकती है।