IAS Promotion: आलोक कुमार-II और वीना कुमारी मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत, बने ACS 

580

IAS Promotion: आलोक कुमार-II और वीना कुमारी मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत, बने ACS 

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1993 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी आलोक कुमार-II और वीना कुमारी को मुख्य सचिव के सर्वोच्च वेतनमान वेतन मैट्रिक्स के शीर्ष स्केल (स्तर -1) में पदोन्नत किया है। उन्हें वर्तमान में अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।

उनकी पदोन्नति से पहले आलोक कुमार-II एमएसएमई और निर्यात संवर्धन , बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास , और एनआरआई विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में कार्यरत थे ।

वीना कुमारी को प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास , तथा आबकारी विभाग के पद पर तैनात किया गया था।