
Illegal Weapons Seized : खंडवा में अवैध हथियारों की सबसे बड़ी कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार!
Khandwa : पदम नगर थाना पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण और तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 24 जुलाई को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक सफेद बोलेरो को रोका, जिसमें सवार तीन युवकों विक्रम भाटिया, रवि मंडरई और जितेंद्र जोशी के पास से तीन देशी पिस्टल, नकदी 8900 और तीन मोबाइल जब्त किए गए।
वाहन की तलाशी में चार बोरियों में भरे 647 पिस्टल पार्ट्स (350 बैरल और 297 शटर नली) बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे यह सामान देवास के लेथ ऑपरेटर नारायण तिवारी से बनवाकर खरगोन के मुड्डासिंह को देने जा रहे थे। पुलिस ने नारायण तिवारी को भी खातेगांव से गिरफ्तार कर लिया है।

जब्त सामग्री में बोलेरो वाहन (कीमत 10 लाख), तीन देशी पिस्टल (₹75 हजार), 647 पिस्टल पार्ट्स (1 लाख) और तीन मोबाइल (75 हजार) शामिल हैं। आरोपियों पर थाना पदम नगर में धारा 25(1-बी) (ए) आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। एसपी मनोज कुमार राय के अनुसार, यह खंडवा में अब तक की सबसे बड़ी अवैध हथियार बरामदगी है। कार्रवाई इंदौर रेंज और निमाड़ रेंज के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की गई। मुख्य आरोपी मुड्डासिंह की तलाश जारी है।





