Parking Shortage Hits Sarafa Business : प्रदेश के विख्यात रतलाम सराफा व्यापारी हुए हताश, पार्किंग के अभाव में कारोबार चोपट!

854

Parking Shortage Hits Sarafa Business : प्रदेश के विख्यात रतलाम सराफा व्यापारी हुए हताश, पार्किंग के अभाव में कारोबार चोपट!

Ratlam : सोना सेव और साड़ी के नाम से विख्यात रतलाम शहर के स्वर्ण व्यवसाई कारोबार चोपट होने से परेशान हैं इसकी मुख्य वजह है पार्किंग का अभाव जो अब बड़ी समस्या बन गया हैं। बढ़ती जनसंख्या और बढ़ते वाहनों की संख्या को देखते हुए एक पार्किंग एरिया होना बहुत जरूरी हो गया हैं। पार्किंग व्यवस्था और समस्या को लेकर सराफा व्यापारियों ने सालाखेड़ी फोरलेन स्थित होटल समता सागर में एकजुट होकर समस्या को लेकर विचार-विमर्श किया और सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि नगर निगम, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस समस्या का हल निकाला जाएगा।

WhatsApp Image 2025 07 27 at 9.31.15 AM scaled

व्यापारियों ने असंतोष जताया और बोले कि दुनिया-भर में रतलाम के सोने की शुद्धता का डंका बज रहा हैं लेकिन प्रशासन द्वारा यहां कोई भी माकूल इंतजामात नहीं किए गए उसमें मुख्य रूप से पार्किंग स्थल के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। बैठक में पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, विशाल डांगी, अमित डांगी, कीर्ति बड़जात्या, सौरभ छाजेड़, आलोक छाजेड़, चेतन भरगट, इन्दर सोनी, मनोज सिंगावत, पुनीत गांधी, मयंक पोरवाल, अनुराग भरगट, ऋषभ कटारिया, अजय पोरवाल, रजत मुणत, दिव्य सोनी, सिद्धार्थ पावेचा, अनुराग भरगट, सिद्धार्थ मूणत, तुषार पोरवाल, आकाश सोनी, अंकित कटारिया, विकास छाजेड़, जयप्रकाश पोरवाल, विपुल भरगट, जितेन्द्र कटारिया, आशीष अग्रवाल, आयुष पोरवाल, शरद सोनी, प्रीतम भरगट आदि मौजूद रहें!

व्यापारियों ने यह सुझाव दिए!
▫️सराफा बाजार में नवनिर्मित रोड़ के बीच में बनाए गए डिवाइडर को हटाया जाए। इसकी वजह से यातायात बाधित हो रहा हैं और जाम लग जाता हैं।
▫️ मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जाए उसके लिए माणक चौक, अमृत सागर तालाब, बाजना बस स्टैंड के पास पड़ी खाली जमीन पर पार्किंग बनाई जाए इससे सराफा व्यापारी और बाहर से आने वाले ग्राहकों को पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
इसके अलावा काशीनाथ का नोहरा, इदगाह क्षेत्र और लक्कड़ पीठा रोड़ स्थित नाले के उपर भी मल्टी लेवल पार्किंग स्थल बनाया जा सकता हैं।
▫️ इसके अलावा महत्वपूर्ण विषय यह हैं कि चांदनी चौक बाजार में जो विद्युत वितरण विभाग की डीपी लगी हुई हैं उसे शीध्र स्थानांतरित की जाएं इसकी वजह से टु-व्हीलर पार्क नहीं किए जा सकते और जगह के अभाव में व्यापारियों को परेशान होना पड़ता हैं!