
Big Action of SSP: बैंक के लाॅकर से 40 तोला सोना गायब, 3 माह बाद बैंक प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
विनोद काशिव की रिपोर्ट
दुर्ग. भिलाई में बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से गायब हुए लाखों रुपये के सोने के मामले में पुलिस ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। भिलाई में तीन माह पहले यह मामला सामने आया था, जिसके बाद भी पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की थी। दूसरी ओर बैंक प्रबंधन पीड़ित के आरोपों को खारिज करता रहा, लेकिन आखिरकार दुर्ग एसएसपी की पहल पर तीन माह बाद पीड़ित की शिकायत पर बैंक प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
दुर्ग जिले में बैंक ऑफ बड़ौदा में बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां इंदिरा पैलेस सिविक सेंटर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से खाता धारक दरोगा सिंह का 40 तोला सोना गायब होने की घटना लगभग 3 महीने पहले सामने आई थी। जब पीड़ित ने भिलाई नगर थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की तब पुलिस ने भी इस पर शिकायत लिखने से मना कर दिया था।




