
विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के उत्तम अवसर अपना गोल तय कर अंतिम लक्ष्य प्राप्त करें – जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार
लक्ष्य बनाकर मेहनत करें, जिले के साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करें : कलेक्टर श्रीमती गर्ग
वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शामगढ़ का लोकार्पण किया
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शामगढ़ का लोकार्पण किया। जिले ग्रामीण क्षेत्र को मिली यह विशेष सौगात बन गई जब केंद्रीय विद्यालय मिला है।

लोकार्पण अवसर पर आयोजित समारोह में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, नगर परिषद अध्यक्ष, पार्षदों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्री राहुल चौहान, अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग स्कूल प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी और ग्रामीण महिलाओं के साथ नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई। इसके साथ ही बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।

कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने कहा कि लक्ष्य बनाकर मेहनत करें, अच्छे से पढ़ें। पढ़ाई करके जिले के साथ अपने प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें। लक्ष्य बनाकर मेहनत करना और अच्छे से पढ़ाई करना सफलता की कुंजी है। अपने लक्ष्यों को स्पष्ट और विशिष्ट रूप से परिभाषित करें। इससे आपको पता चलेगा कि आपको क्या हासिल करना है और आप उसके लिए कैसे काम कर सकते हैं। अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक विस्तृत योजना बनाएं। इसमें छोटे और प्रबंधनीय कदम शामिल होने चाहिए जो आपको अपने अंतिम लक्ष्य की ओर ले जाएंगे।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार ने नवीन भवन के शुभारंभ पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए, लक्ष्य प्राप्ति तक नहीं रुकना चाहिए। अपना गोल तय करें और अंतिम लक्ष्य प्राप्त करें ।देश मे नई शिक्षा नीति 2020 को सुलभ एवं आसान बनाया गया है। आज का युवा नौकरी पाने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला युवा बन रहा है। सरकार विद्यार्थियों के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। केंद्र और राज्य की विद्यार्थी हित लाभ योजनाओं का लाभ उठाकर प्रगति करें।





