
EOW Raid: जनजाति कार्य विभाग के डिप्टी कमिश्नर के ठिकानों से मिली 7.50 करोड़ की अनुपातहीन संपत्ति
महंगी शराब की कई बोतलें भी मिली, 34 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध
भोपाल: जबलपुर में जनजाति कार्य विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश प्रसाद सरवटे के ठिकानों से आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो (EOW) को सर्च के दौरान 7 करोड़ 54 लाख से भी अधिक की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा हुआ है।
EOW की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ठिकानों में मंडला स्थित रिजॉर्ट, रेस्टोरेंट, होटल और भोपाल के कोरल वुड्स स्थित आरोपी के फ्लैट पर छापामार कार्रवाई की गई।

बता दें कि जबलपुर में 22 जुलाई को यह छापामार कार्रवाई प्रारंभ की गई थी। मंडला स्थित जायका रेस्टोरेंट ढाबा में सर्च कार्रवाई के दौरान करीब 4.50 लाख रुपए की संपत्ति प्राप्त हुई है। मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क के मोचा नामक स्थान पर नव निर्मित रिजॉर्ट की सर्च की गई। 10 कमरों के इस सुसज्जित रिसोर्ट में 18 लाख रुपए की संपत्ति पाई गई। इसी परिसर में स्थित एक भवन में शासकीय शराब दुकान संचालित की जाती है जिसकी कीमत 24 लाख रुपए बताई गई है।

भोपाल में होशंगाबाद रोड पर कोरल वुड्स बिल्डिंग C3 में एक फ्लैट नंबर 404 की सर्च की गई जिसमें करीब 290000 रुपए की संपत्ति प्राप्त हुई। फ्लैट में 37 महंगी शराब की बोतल भी प्राप्त हुई है जिसे पुलिस बल भोपाल के थाना मिसरोद को सुपुर्द किया गया। इस संबंध में थाने में 34 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

इसके अलावा बीमा कंपनियों में भी सरवटे का कोई 2876418 का निवेश पाया गया है।
विज्ञप्ति के अनुसार 22 जुलाई से छापामार कार्रवाई के बाद लगातार सर्च की गई। विभिन्न स्थानों पर की गई सर्च में कुल अनुपात ही संपत्ति 75462000 प्राप्त हुई है।

EOW की विज्ञप्ति के अनुसार अभी भी अनुसंधान जारी है।





