
Police Crackdown on Illicit Liquor : 8 लेन पर IESTA कार में 7 पेटी अवैध शराब ले जाते एक आरोपी पकड़ाया!
Ratlam : शहर की औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सिल्वर रंग की कार में एक व्यक्ति देशी शराब लेकर गुजरात की और जाने वाला हैं तुरंत घेराबंदी की जाएगी तो आरोपी को गिरफ्तार किया जा सकता हैं। पुलिस टीम ने मौके पर नाकाबंदी की तो कुछ देर बाद कार क्रमांक MP 09 CG 3105 आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर रोककर तलाशी ली तो कार की डिक्की में देशी प्लेन शराब की 7 पेटियां जिसमें 54 बल्क लीटर शराब भरी हुई मिली।

पुलिस द्वारा ड्राइवर से नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम बाबू 33 पिता केशाजी गुर्जर निवासी ग्राम चेनपुरा थाना रावटी जिला रतलाम का रहने वाला बताया। पुलिस द्वारा शराब का परमिट तथा लायसेंस के बारे में पुछा गया तो आरोपी कुछ नहीं बोला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कार तथा अवैध शराब जप्त करते हुए अपराध क्रमांक 565/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने में ओद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी श्रीमती गायत्री सोनी, उपनिरीक्षक रायसिंह परमार, सहायक उपनिरीक्षक गोरचंद परमार, रविराज सिंह, विजय सिंह, जोय बारिया तथा टीम की भूमिका रहीं!





