Education Scam: उदयगढ़ खंड शिक्षा कार्यालय में 1.27 करोड़ का घोटाला, गलत तरीके से बांटे वेतन-भत्ते

1421

Education Scam: उदयगढ़ खंड शिक्षा कार्यालय में 1.27 करोड़ का घोटाला, गलत तरीके से बांटे वेतन-भत्ते

– राजेश जयंत

Alirajpur: जनजातीय बहुल अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ विकासखंड शिक्षा कार्यालय में वेतन-भत्तों के वितरण में 1.27 करोड़ रुपये से ज्यादा की गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया है।
State Finance Intelligence Cell की रिपोर्ट के मुताबिक- पात्र कर्मचारियों के अलावा अन्य व्यक्तियों के नाम पर भी वर्षों से भारी राशि ट्रांसफर की जाती रही। कुछ कर्मचारियों को तय मानकों से कहीं ज्यादा गृह भाड़ा भत्ता, तो वहीं अतिथि शिक्षकों को 54 हजार रुपये तक की राशि मिली, जबकि उनका मूल वेतन सिर्फ 6080 रुपये बनता है। कई खातों में अलग-अलग नामों से संदिग्ध भाव से भुगतान हुआ, जिससे बड़े फर्जीवाड़े की आशंका है।

इस गड़बड़ी का खुलासा होते ही ‘कोष एवं लेखा विभाग’ ने अलीराजपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर मामले की जांच व एफआईआर के आदेश दिए, साथ ही 2018-19 से अब तक के सभी लेन-देन की जांच और घोटाले की पुष्टि होने पर विभागीय कार्रवाई का भी निर्देश दिया।

वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के उलट जिला कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने स्पष्ट कहा है कि उन्हें कोष एवं लेखा से इस प्रकार का कोई पत्र या जानकारी नहीं मिली है। उनका कहना है कि- यह मामला संभवत किसी पुराने मामले से जुड़ा हों।

1. स्टेट फाइनेंस इंटेलिजेंस सेल ने 1.27 करोड़ रुपये से ज्यादा का वेतन-भत्तों में फर्जीवाड़ा उजागर किया।
2. पात्रता से ज्यादा राशि ट्रांसफर, एक ही खाते में अलग-अलग व्यक्तियों के नाम से भुगतान, कई किस्तों में गड़बड़ी।
3. Treasury and Accounts Department ने Collector को जांच व एफआईआर के निर्देश दिए, पर कलेक्टर को इस संबंध में कोई पत्र नहीं मिला।
4. Collector ने मामले को जिला स्तर का पुराना विषय बताते हुए जानकारी से इनकार किया।

यह विरोधाभासी बयान अफसरशाही में पारदर्शिता और जवाबदेही पर सवाल उठाता है। क्या जांच आगे बढ़ेगी, या मामला पुराने दस्तावेजों में ही दब जाएगा…?
अब जिले की जनता और विभागीय अमले की निगाहें आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं