बड़वानी के केली पंचायत में सरपंच पति की मनमानी

ग्रामीणों की बार बार  शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं 

878

बड़वानी से सचिन राठौड़ की रिपोर्ट

Badwani : जनपद पंचायत के केली गांव में ग्रामीण जहां पंचायत के निर्माण कार्यों में सरपंच पति और सचिव पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा रहे हैं, वहीं ग्राम पंचायत में बने अतिरिक्त कक्ष सहित मांगलिक भवन पर सरपंच पति बलराम रावत द्वारा कब्जा जमाने का भी आरोप लगाया जा रहा है।

v

ग्रामीणों की बात मानी जाए तो शासन की न किसी योजना का ग्रामीणों को लाभ मिल रहा। ग्राम पंचायत में बन रहे तालाब में भी इनके द्वारा जेसीबी मशीन से कार्य करवाया ताकि ग्रामीणों को रोजगार न मिले।

  पिछले वर्ष बने सीसी रोड़ की भी हालत खराब है, तो आंगनवाड़ी भवन में भी दरारें आ गई। इसे लेकर भी ग्रामीण बार बार शिकायत कर रहे हैं। लेकिन, इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती। इसे लेकर सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की, तो जनपद CEO ने शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया।   इस मामले में जब जनपद CEO एनएस चौहान से बात की, तो वे गोलमोल जवाब देते नजर आए। पहले तो उन्होंने ऐसी कोई शिकायत मिलने से ही इंकार किया। लेकिन, जब उन्हें सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाने की याद दिलाई तो बोलने लगे शिकायत का निराकरण हो गया था, इसलिए शिकायत वापस लेने का कहा था।

 

 एन एस चौहान (सीईओ जनपद पंचायत बड़वानी)