
IPS Transfer: CG में 8 IPS अधिकारियों के तबादले
विनोद काशिव की रिपोर्ट
रायपुर. राज्य सरकार ने 8 IPS अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं।
गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक, IPS ईशु अग्रवाल रायपुर आजाद चौक CSP होंगे. IPS धर्मेंद्र सुमंत कुमार को राजनांदगांव से सरगुजा भेजा गया है. IPS मयंक मिश्रा को सरगुजा से रायगढ़, IPS हर्षित मेहर को रायगढ़ से दुर्ग भेजा गया है।
*यहां देखिए पूरी तबादला सूची*






