Innovative Initiative : श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ सेवा समिति की अभिनव पहल, गोशाला में गोसेवा कर मनाते हैं जन्मदिन!

589

Innovative Initiative : श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ सेवा समिति की अभिनव पहल, गोशाला में गोसेवा कर मनाते हैं जन्मदिन!

Ratlam : गोमाता की सेवा करने से जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान होता हैं चाहे वह आर्थिक समस्या हो, स्वास्थ से जुड़ी परेशानियां हो या पारिवारिक कलह गायों की सेवा एवं भोजन कराने से सभी प्रकार की बाधाओं से मुक्ति मिलती हैं यह न केवल व्यक्ति के जिवन में सुख शांति लाती हैं बल्कि उसकी किस्मत भी चमकती हैं। उक्त विचार श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ सेवा समिति अध्यक्ष अभय सुराणा ने जुलाई माह में सभी सदस्यों के सामूहिक जन्मदिन श्री हींकार गौशाला में मनाते हुए कहें। सुराणा ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि गो ग्रास खिलाने से धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। प्रत्येक माह में आने वाले सभी सदस्यों का सामूहिक जन्मदिन गौशाला में गौसेवा कर मनाया जाता है।

इसी तारतम्य में जुलाई माह में आने वाले सभी सदस्यों का जन्मदिवस गौशाला में मनाया। जन्मदिन समिति अध्यक्ष नेमीचंद जैन ने सभी को तिलक लगाया, संस्था अध्यक्ष अभय सुराणा, विनोद बरमेचा, आनंदीलाल संघवी, पुखराज पटवा ने सभी को माला पहनाकर उनका सम्मान किया और उनके अच्छे स्वास्थ्यवर्धक जीवन की कामना के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने गायों को एक ट्रॉली हरा चारा खिलाकर अबोलो के प्रति अपने करुणा की भावना प्रकट करी। इस माह के लाभार्थी विनोद डांगी रहें। संस्था सचिव राजकुमार हरण ने बताया कि समय-समय पर हरे चारे के अलावा गुड़ हरी सब्जियां व अन्य सामग्री भी गायों को खिलाई जाती हैं कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन समिति सचिव राजकुमार हरण ने माना!