Blinkit’s New Service : ब्लिंकिट की नई सर्विस, 10 मिनट में प्रिस्क्रिप्शन दवाओं की डिलीवरी!

पिन कोड के आधार पर डिलीवरी का समय 10 से 30 मिनट के बीच होगा!

358

Blinkit’s New Service : ब्लिंकिट की नई सर्विस, 10 मिनट में प्रिस्क्रिप्शन दवाओं की डिलीवरी!

Bengaluru : इटरनल के स्वामित्व वाले क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने एक नई सर्विस शुरू की है। ब्लिंकिट ने बेंगलुरु के चुनिंदा इलाकों में प्रिस्क्रिप्शन दवाओं की डिलीवरी शुरू कर दी। यह ऐप पर पहले से उपलब्ध ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) दवाओं के अतिरिक्त होगा। ब्लिंकिट अपनी नई लॉन्च की गई सर्विस के तहत एंटीबायोटिक, आई एंड ईयर वियर ड्रॉप, एंटीहिस्टामाइन, डायबिटीज मॉनिटरिंग उपकरण और दवाएं वितरित कर रहा है। इसके अलावा स्किन, ओरल और न्यूरो से जुड़ी दवाओं की भी आपूर्ति की जाएगी।

ब्लिंकिट की डिलीवरी टाइम 30 मिनट तक की है। पिन कोड के आधार पर डिलीवरी का समय 10 से 30 मिनट के बीच होगा। हालांकि, इस सर्विस के बारे में कंपनी ने अभी कोई स्पष्टता नहीं दिखाई है। ब्लिंकिट ने फिलहाल इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। ऑनलाइन दवा का पायलट प्रोजेक्ट ऐसे समय में आया है जब इटरनल, फूड डिलीवरी व्यवसाय में सुस्ती के बीच ब्लिंकिट पर ज्यादा निर्भर हो रहा है।

अप्रैल-जून तिमाही में यह क्विक कॉमर्स कंपनी अपनी पैरेंट कंपनी के लिए लीडिंग वर्टिकल बन गई, जिसने ज्यादा मैच्योर फूड डिलीवरी ब्रांच, जोमैटो के नेट ऑर्डर वैल्यू को पीछे छोड़ दिया। ब्लिंकिट 1 सितंबर से इन्वेंट्री-आधारित मॉडल पर जा रही है, जिससे मार्जिन विस्तार को बढ़ावा मिलने की संभावना है।

प्रिस्क्रिप्शन दवा से क्या मतलब

इसका मतलब ऐसी दवाओं से है, जो केवल एक लाइसेंस प्राप्त चिकित्सक, जैसे डॉक्टर, दंत चिकित्सक या अन्य अधिकृत हेल्थ प्रोफेशनल्स द्वारा लिखे गए पर्चे (प्रिस्क्रिप्शन) के आधार पर ही प्राप्त की जा सकती हैं।

10 मिनट में एम्बुलेंस सर्विस

बीते कुछ समय से ब्लिंकिंग का फोकस हेल्थ केयर सर्विस पर है। कंपनी पहले से ही गुरुग्राम में 10 मिनट में एम्बुलेंस सर्विस दे रही है। इस सर्विस के तहत एम्बुलेंस की संख्या जनवरी में 5 से बढ़ाकर 12 कर दी गई है। इन एम्बुलेंस ने अब तक 594 कॉल का जवाब दिया है, जिनमें से आधे इमरजेंसी कंडीशन वाले थे।