
DEO Suspends Teacher: बच्चों के बेग पर सिर रख स्कूल में सोते हुए शिक्षक को किया निलंबित
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: छतरपुर में स्कूल की क्लास में सोते हुए शिक्षक का मामला सामने आया है जहां यह फोटो/वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त शिक्षक की निलंबित कर दिया है।

दरअसल शिक्षक अरविंद सिंह प्राथमिक शिक्षक कांटी क्लास में बच्चों के बैग/बस्ते पर सिर रखकर सो रहे थे जिनका किसी ने वीडियो बना लिया जो कि वायरल हो गया है। वहीं उक्त मामले में स्कूल के बच्चों का कहना है कि सर जी अक्सर क्लास में सोते रहते हैं।

जहां अब वीडियो वायरल होते ही जिला शिक्षा अधिकारी आरपी प्रजापति ने तीन सदस्यीय टीम का गठन करते हुए जांच कराई जहां अब जांच रिपोर्ट आते ही शिक्षक पर कार्यवाही हुई है।





