Vice President Election : चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल की अंतिम सूची तैयार की!

जल्द चुनाव की अधिसूचना जारी होगी, उसके बाद निर्वाचक मंडल की अंतिम सूची उपलब्ध कराई जाएगी!

360

Vice President Election : चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल की अंतिम सूची तैयार की!

 

New Delhi : चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि उसने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल की अंतिम सूची तैयार कर ली। यह चुनाव जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के कारण जरूरी हो गया है। भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें राज्यसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्य और लोकसभा के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं।

चुनाव आयोग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए निर्वाचक मंडल की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है। अधिसूचना जारी होने की तिथि से यह सूची चुनाव आयोग के कार्यालय में बनाए गए विशेष काउंटर पर खरीदी जा सकेगी। अधिसूचना जल्द ही जारी होने की संभावना है।

धनखड़ ने 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, जबकि उनके कार्यकाल की समाप्ति में अभी दो साल से ज्यादा का समय बाकी था। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 21 जुलाई को अपने इस्तीफे में लिखा, स्वास्थ्य का ध्यान रखने और चिकित्सकों की सलाह का पालन करने के लिए मैं संविधान के अनुच्छेद 67(क) के तहत भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं।

IMG 20250801 WA0033

धनखड़ के इस्तीफे के दो दिन बाद ही चुनाव आयोग ने नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। हालांकि धनखड़ ने अपने पांच साल के कार्यकाल के केवल दो साल के भीतर इस्तीफा दिया, फिर भी उनके उत्तराधिकारी को पूरा पांच साल का कार्यकाल मिलेगा, न कि शेष बचा हुआ समय।

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत चुनाव आयोग को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराने का अधिकार है। अनुच्छेद 66(1) के अनुसार, भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य और राज्यसभा के मनोनीत सदस्य शामिल होते हैं।

चुनाव आयोग की प्रेस विज्ञप्ति में आगे बताया गया कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव नियम, 1974 के नियम 40 के तहत, आयोग को निर्वाचन मंडल की अपडेटेड सूची तैयार करनी होती है, जिसमें सभी सदस्यों के नवीनतम पते भी शामिल होते हैं। इसलिए आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए निर्वाचक मंडल की सूची तैयार कर ली है। इसमें सभी लोगों के नाम उनके राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के नाम के हिसाब से अक्षरवार (वर्णानुक्रम) और नंबर के साथ दर्ज किए गए हैं।

अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा?

जगदीप धनखड़ के उत्तराधिकारी को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं। संभावित नामों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना शामिल हैं। एक और नाम जो चर्चा में है वह है राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह का। धनखड़ के पद छोड़ने के बाद हरिवंश इस समय संसद के मानसून सत्र में राज्यसभा की कार्यवाही की निगरानी कर रहे हैं।