भोपाल विधानसभा में मंत्री विजय शाह के आने पर हंगामा, कार्यवाही स्थगित

713

भोपाल विधानसभा में मंत्री विजय शाह के आने पर हंगामा, कार्यवाही स्थगित

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में शुक्रवार को बड़ा सियासी हंगामा देखने को मिला जब विवादों में घिरे मंत्री विजय शाह सदन में पहुंचे। जैसे ही शाह सदन में आए, विपक्षी दलों ने जमकर नारेबाज़ी शुरू कर दी और आसंदी के पास आकर धरने पर बैठ गए। विपक्षी विधायकों की मांग थी कि उन पर लगे आरोपों के चलते मंत्री को बाहर किया जाए या इस्तीफा लिया जाए।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्य “इस्तीफा दो, बाहर करो” के नारे लगाने लगे। कुछ ही मिनटों में हंगामा इतना बढ़ गया कि विधानसभा अध्यक्ष ने हालात को संभालने की कोशिश की, लेकिन स्थिति शांत न होते देख उन्होंने दोपहर तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी। सूत्रों के मुताबिक, विजय शाह पर बीते हफ्ते कुछ गंभीर आरोप लगे हैं, जिसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर दबाव बना रहा है।

कार्यवाही स्थगित करने से पहले पक्ष और विपक्ष दोनों में तीखी बहस भी हुई। सत्ता पक्ष का तर्क था कि मामला जांच के अधीन है, तो वहीं विपक्ष की मांग थी कि जांच के दौरान मंत्री को पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। दोपहर के बाद कार्यवाही फिर शुरू होने की संभावना है, लेकिन विपक्ष ने दोहराया है कि जब तक मंत्री इस्तीफा नहीं देते, वे प्रदर्शन जारी रखेंगे।

मुख्य बातें-

1. मंत्री विजय शाह के आते ही विधानसभा में जोरदार हंगामा।
2. विपक्ष ने “बाहर करो”, “इस्तीफा दो” के नारे लगाते हुए धरना दिया।
3. अध्यक्ष ने माहौल गरमाता देख दोपहर तक कार्यवाही स्थगित की।
4. मंत्री पर लगे आरोपों के कारण विपक्ष लामबंध।
5. दोपहर बाद भी प्रदर्शन की संभावना।