EOW Trap: पंचायत सचिव ₹10000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया

1240
EOW Trap: पंचायत सचिव ₹10000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया

EOW Trap: पंचायत सचिव ₹10000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया

इंदौर: इंदौर आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो (EOW) की टीम ने आज जिले के सांवेर क्षेत्र में एक पंचायत सचिव को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

शिकायतकर्ता श्री रोशन वर्मा पिता श्री केदार वर्मा द्वारा पंचायत सचिव ओम गुप्ता ग्राम पंचायत मगरखेडा जनपद पंचायत सावेर जिला इन्दौर के विरूद्ध मकान का नक्‍शा पास करने हेतु राशि 20000/- रू. रिश्वत की मांग की जाने की शिकायत दिनांक 24/07/2025 को ईओडब्‍लयू इंदौर की गई।

आरोपी पंचायत सचिव ओम गुप्ता ग्राम पंचायत मगरखेडा जनपद पंचायत सावेर जिला इन्दौर के विरूद्ध साक्ष्य की पुष्टि होने पर पुलिस अधीक्षक EOW द्वारा कार्यवाही हेतु रणनीति तैयार कर ट्रैप दल का गठन किया गया।

EOW Trap: पंचायत सचिव ₹10000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया
EOW Trap: पंचायत सचिव ₹10000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया

मौके पर कार्यवाही EOW की टीम के द्वारा पूर्व से तैयार रणनीति के तहत रिश्‍वत की राशि आरोपी को देने हेतु शिकायतकर्ता को ग्राम पंयायत मगरखेडा, जनपद पंचायत सांवेर जिला इंदौर के कार्यालय, अरविंदो टोल टैक्‍स के पास आज दिनांक 01/08/2025 को भेजा गया। शिकायतकर्ता द्वारा रिश्‍वत देने के उपरांत पूर्व से तय संकेत दिखा कर EOW टीम को सूचित किया गया जिस पर तत्‍काल टीम द्वारा अरोपी को रिश्वत की पहली किश्त 10,000 रूपये के साथ रंगे हाथों हिरासत में लिया गया।

आरोपी द्वारा शासकीय कार्य करने के एवज में रिश्वत मांगने एवं लेने के तकनीकी एवं डिजिटल साक्ष्य होने तथा मौके पर रंगे हाथों पकड़े जाने के साक्ष्य के आधार पर धारा 7 (सी) भ्र0नि0अ0 के तहत प्रकरण पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है।

EOW टीम द्वारा मौके पर कार्यवाही की जा रही है। टीम का नेतृत्व डीएसपी श्री कन्हैयालाल दांगी द्वारा किया गया। दल में श्री राजेश साहू, निरीक्षक, श्री कैलाशचन्‍द्र पाटीदार, निरीक्षक, श्री आमोद सिंह राठौर, निरीक्षक, श्रीमती पूनम सिंह, उप निरीक्षक, श्री हरीश वर्मा, सहायक उप निरीक्षक, श्री प्रदीप मिश्रा, श्री विशाल भायरे, श्री अजय सोलंकी, श्रीमती नीलम कुशवाह, एवं श्री प्रकाश सिंह राठौर की मुख्य भूमिका रही। मौके पर कार्यवाही जारी है।

भोपाल विधानसभा में मंत्री विजय शाह के आने पर हंगामा, कार्यवाही स्थगित