Harassment of Senior Officers : असिस्टेंट कमांडेंट ने खाई डिप्रेशन की गोलियां, SP पहुंचे मेडिकल कॉलेज!

गंभीर हालात को देखते हुए रतलाम मेडिकल कॉलेज के बाद इंदौर बॉम्बे हॉस्पिटल रेफर!

1288

Harassment of Senior Officers : असिस्टेंट कमांडेंट ने खाई डिप्रेशन की गोलियां, SP पहुंचे मेडिकल कॉलेज!i

 

Ratlam : जिले के जावरा में 24वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट ने डिप्रेशन में आकर जान देने के लिए गोलियां निगल ली जिन्हें तत्काल जावरा के अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां डॉक्टरों ने प्रारम्भिक उपचार देने के पश्चात गंभीर स्थिति को देखते हुए इंदौर स्थित बॉम्बे हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

WhatsApp Image 2025 08 01 at 7.09.44 PM 1

मिली जानकारी के अनुसार 24वीं बटालियन जावरा में पदस्थ डिप्टी कमांडेंट रामबाबू पाठक ने शुक्रवार सुबह डिप्रेशन में आकर खुदकुशी करने के लिए गोलियां खा ली। सेहत बिगड़ने पर तत्काल उन्हें जावरा के निजी क्लीनिक पर ले जाया गया, जहां से उन्हें रतलाम स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

WhatsApp Image 2025 08 01 at 7.09.43 PM

रतलाम स्थित मेडिकल कॉलेज में डिप्टी कमांडेंट पाठक के हाल-चाल जानने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी गायत्री सोनी सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। पाठक के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की सलाह पर इंदौर स्थित बॉम्बे हॉस्पिटल उपचार के लिए ले जाना बेहतर समझा जिसके लिए उन्हें रेफर किया गया। फिलहाल पुलिस ने रामबाबू पाठक पर जान देने की कोशिश करने का प्रकरण दर्ज किया है।

पाठक की पत्नी एवं बेटी का कहना है कि सीनियर अधिकारियों की प्रताड़ना के चलते उन्होंने यह कदम उठाया हैं हालांकि किसी अधिकारी का नाम सामने नहीं आया है। इतना ही नहीं डिप्टी कमांडेंट पाठक ने आत्महत्या को लेकर सोशल मीडिया साइट पर लेटर भी पोस्ट किया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। एक लेटर भी लिखा गया है, मगर वह कहां है अभी पता नहीं चला हैं!