IAS Manoj Govil: MP कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी को कैबिनेट सचिवालय में मिला महत्वपूर्ण एडिशनल चार्ज

812

IAS Manoj Govil: MP कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी को कैबिनेट सचिवालय में मिला महत्वपूर्ण एडिशनल चार्ज

IAS Manoj Govil: MP कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी को कैबिनेट सचिवालय में मिला महत्वपूर्ण एडिशनल चार्ज मिला है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1991 बैच मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी मनोज गोविल, जो वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय में सचिव (समन्वय) के पद पर कार्यरत हैं , को कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ।

Screenshot 20250801 231214 404

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने हरिनाथ मिश्रा (IPS:1990:KL) की सेवानिवृत्ति के बाद इस व्यवस्था को मंजूरी दे दी है।
गोविल नियमित नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, यह अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे।