3 Buses Colloide: मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर 3 बसों की भिड़ंत, बस चालक गंभीर, 22 यात्रियों का रेस्क्यू, बड़ा हादसा टला

366

3 Buses Colloide: मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर 3 बसों की भिड़ंत, बस चालक गंभीर, 22 यात्रियों का रेस्क्यू, बड़ा हादसा टला

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन बसें आपस में भिड़ गईं। हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया, चीख-पुकार मच गई और एक बस चालक को सिर में गंभीर चोटें आईं। राहत की बात रही कि यात्रियों को कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा, समय पर पुलिस और बचाव कार्य ने हादसे को बड़ा बनने से रोक लिया।

 

यह हादसा मूंढापांडे थाना क्षेत्र के नियामतपुर इकरोटिया टोल प्लाजा के पास हुआ। दिल्ली से शाहजहांपुर जा रही रोडवेज बस, एक प्राइवेट बस और पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज जनरथ एसी बस आपस में टकरा गईं। टोल प्लाजा पर पहले से कतार में खड़ी दो बसों में बरेली डिपो की रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शाहजहांपुर डिपो बस का चालक रामवीर सिंह का सिर शीशे से टकरा गया, जिससे उनके सिर पर पांच टांके आए और खून बहने लगा।

तीनों बसों में कुल मिलाकर लगभग 90 यात्रियों की जान को खतरा हो सकता था, लेकिन अधिकांश को सिर्फ हल्की चोटें आईं। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, सभी सीटों से गिर पड़े, कुछ को मामूली चोटें भी लगीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और जाम हटवाया।

 

*मुख्य बातें:*

– तीन बसों की भीषण टक्कर, टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लंबी कतार वजह

– शाहजहांपुर डिपो बस चालक को सिर में गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती

– करीब 90 यात्रियों की जान को खतरा, सभी को समय पर रेस्क्यू

– बरेली डिपो की जनरथ बस की तेज रफ्तार दुर्घटना का कारण

– पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा और जाम टला

मुरादाबाद हादसा ट्रैफिक नियमों के पालन और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की सख्त जरूरत का सबक देता है। पुलिस-प्रशासन की फुर्ती और यात्रियों की सतर्कता से बड़ी जनहानि टल गई, लेकिन हाईवे सुरक्षा की चुनौती अब भी बनी हुई है।