
Weather Update: पूर्वी राज्यों से लेकर उत्तरी पहाड़ी राज्यों तक वर्षा का सैलाब, MP में भी उत्तर पूर्व में बारिश की संभावना
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
इस समय भारत के उत्तर – पूर्व राज्यों में बारिश का जबरदस्त सैलाब आया हुआ है, जिसकी मूल वजह है भारत के बाहर उत्तर – पूर्वी शीर्ष पर चक्राकार बादलों का गोलाकार सिस्टम है, जो नेपाल और भूटान से चक्कर लगाता हुआ भारत में उत्तर – पूर्वी राज्यों से लेकर लद्दाख तक फैला हुआ है। इसके कारण असम, अरुणाचल, मेघालय, सिक्किम, बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, और लद्दाख में तेज बारिश का सिलसिला चल रहा है।
हवाओं के जोर से राजस्थान, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु तक बादलों का असर है। हालांकि राजस्थान में आज मौसम ज्यादातर हिस्सों में कमजोर रहेगा, तमिलनाडु और केरल में कल से बारिश जोर पकड़ सकती है।
मध्य प्रदेश में आज उत्तर पूर्वी भाग में बारिश की संभावना रहेगी, जिसके चलते ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, रीवा, सागर, मंडला, छतरपुर में हवाओं के जोर से बारिश होगी। इंदौर उज्जैन, झाबुआ, रतलाम आदि क्षेत्र में दोपहर बाद बादल छाएंगे, रिमझिम से लेकर हल्की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। बहरहाल 25 अगस्त तक मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर चलता रहेगा।





