Chamoli Hydroelectric Project में बड़ा हादसा, विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना साइट पर भूस्खलन में 12 मजदूर घायल

589
Chamoli Hydroelectric Project

Chamoli Hydroelectric Project में बड़ा हादसा, विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना साइट पर भूस्खलन में 12 मजदूर घायल

चमोली में भारी भूस्खलन से अफरातफरी मच गई।टीएचडीसी की विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के हेलंग स्थित डाइवर्जन साइड पर टलने के ठीक उपर से भारी भूस्खलन के साथ पत्थरों की बरसात हुई। इस दौरान टनल व डाइवर्जन साइड पर कार्य चल रहा था। फिलहाल कार्य कर रहे लोगों ने भाग कर जान बचाई है। 12 लोग घायल है जिनमें चार लोग गंभीर घायल होने की सूचना है। पुलिस प्रशासन सहित एंबुलेंस मौके पर है।   हेलंग में टीएचडीसी की ओर से निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट में काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसे में आठ मजदूर घायल हो गए। हालांकि यहां अलग-अलग हिस्सों 40-50 मजदूर काम कर रहे थे। भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में 12 मजदूर थे।

शनिवार दोपहर टीएचडीसी की ओर से निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट हेलंग में भूस्खलन हो गया है। जिससे परियोजना निर्माण कार्य कर रहे आठ लोग घायल हो गए थे। इनमें से चार गंभीर घायल हैं। घटना की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां रेस्क्यू कर सभी घायलों को चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है।

Chamoli Hydroelectric Project
Chamoli Hydroelectric Project

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि हेलंग में हुई घटना के दौरान किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना में आठ लोगों के घायल हुए हैं। चार लोगों का टीएचडीसी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को स्वामी विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में उपचार किया जा रहा है।

वहीं पीपलकोटी में ही एक व्यक्ति का प्लास्टर करवाया जा रहा है। जबकि एक गंभीर घायलों को मेडिकल कालेज श्रीनगर रेफर किया जा रहा है। इस साइट पर मजदूर काम पर लगे हुए थे।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज देहरादून समेत पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी तेज गर्जन के साथ एक-दो दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो सात अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार से आगामी 24 घंटे बाढ़ के खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है। इसमें बारिश के मद्देनजर अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिले में बाढ़ के खतरे की बात कही गई है।

Tragic Road Accident: Birth Day की खुशियां मातम में बदलीं- भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, बच्ची गंभीर

Nithari Case : निठारी मामले में सुरेंद्र कोली ने कैसे किया CBI जांच का मुकाबला, RTI की मदद से खुद केस लड़ा और रिहा हुआ!