Ramdas Soren: बाथरूम में फिसलकर गिरे शिक्षा मंत्री, सिर में गंभीर चोट; एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाये गए !

578

Ramdas Soren:बाथरूम में फिसलकर गिरे शिक्षा मंत्री, सिर में गंभीर चोट; एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाये गए !

घाटशिला: झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभाग के मंत्री और घाटशिला विधायक रामदास सोरेन शनिवार सुबह घोड़ाबांधा स्थित अपने आवास के बाथरूम में फिसलकर गिर गए। उनके सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें जमशेदपुर से एयर एंबुलेंस के माध्यम से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेज दिया गया है।राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अंसारी ने एक बयान में कहा कि रामदास सोरेन जी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वह बाथरूम में गिर गए थे, जिससे उनके दिमाग में गंभीर चोट पहुंची और खून का थक्का जम गया।

मंत्री के संग उनके बड़े पुत्र व पूर्व विधायक कुणाल गए दिल्ली

 शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के ब्रेन क्लाट होने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एयर लिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया। मंत्री के संग उनके बड़े पुत्र सोमेश सोरेन, बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह झामुमो के प्रवक्ता कुणाल सारंगी भी दिल्ली गए हैं। इसके अलावा जमशेदपुर से डॉक्टर की एक टीम मंत्री रामदास सोरेन के संग ही दिल्ली गई है।

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इंटरनेट मीडिया पेज पर इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे सहयोगी, गरीबों के सच्चे हितैषी और आदिवासी समाज की सशक्त आवाज़, झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है।

ramdas soren 1

उन्होंने लिखा, “बाथरूम में गिरने के कारण उनके मस्तिष्क में गंभीर चोट आई है और खून का थक्का जम गया है।उन्हें जल्द ही दिल्ली के अपोलो अस्पताल ले जाया जा रहा है। मैं लगातार उनके संपर्क में हूँ और उनकी स्थिति पर नज़र रख रहा हूँ। ईश्वर उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें।”


&nbs

सांसद ने मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

मंत्री के घायल होने की खबर मिलते ही जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने इंटरनेट मीडिया पेज पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सांसद ने लिखा कि झारखंड के शिक्षा मंत्री और घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के बाथरूम में गिरने से मस्तिष्क में रक्त का थक्का जमने की गंभीर खबर सामने आ रही है।

ramdas soren 2

यह खबर बेहद चिंताजनक है। हम बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना करते हैं कि वे मंत्री जी पर अपनी असीम कृपा बनाए रखें और उन्हें शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य प्रदान करें।