
मंदसौर के राजाधिराज भगवान पशुपतिनाथ की राजसी सवारी बड़े धूम धाम से निकली – पुलिस टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया
जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भगवान पशुपतिनाथ की पूजन अर्चन किया
राजसी सवारी में बड़ी संख्या में भक्तजन सम्मिलित हुए
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। प्रति वर्ष अनुसार श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ महादेव की सवारी के क्रम में श्रावण के अंतिम सोमवार को राजसी सवारी निकाली गई। भगवान पशुपतिनाथ की प्रतीकात्मक रजत प्रतिमा का अभिषेक पूजन अर्चन कर भव्य नयनाभिराम श्रृंगार कर रथ में विराजित होकर प्रजा को दर्शन देने के लिये निकले।

राजसी सवारी रथ के साथ निकली
चल समारोह शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां शामिल रही, इसमें भगवान शिव के स्वरूप के साथ माता पार्वती , गणेश , नंदी, महाकाल, हनुमान साथ साथ चलते रहे, अखाड़ों के करतब ओर मातृशक्ति के समूह अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए चलते रहे, ढोल नगाड़ों के साथ वातावरण जय शिव और जय महादेव के साथ जय पशुपतिनाथ से गुंजायमान होता रहा।

शिवना नदी किनारे पशुपतिनाथ मंदिर से आरम्भ हुई शोभायात्रा खानपुरा मंडीगेट सदरबाजार, धानमंडी, बड़ा चौक, गणपति चौक, वरुणदेव मंदिर चौक, सांखला चौक नयापुरा मार्ग, कालाखेत , बड़े बालाजी बस स्टैंड, भारत माता चौराहे, कालिदास मार्ग, आज़ाद चौक घंटाघर होकर वापस पशुपतिनाथ मंदिर रात तक पहुंचेगी।
पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में ही सवारी प्रारंभ होने से पूर्व पुलिस विभाग द्वारा भगवान पशुपतिनाथ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
जिले के विधायक एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट माध्यम से राजसी सवारी पशुपतिनाथ महादेव से लोककल्याण की प्रार्थना करते हुए सभी को बधाई दी है।

जनप्रतिनिधियों एवं श्रद्धालुओं ने रथ को खींच कर आगे बढ़ाया ओर भगवान पशुपतिनाथ नगर भ्रमण पर निकले। इस दौरान लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, श्री राजेश दीक्षित, सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एएसपी श्री बघेल अन्य अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे। हजारों की संख्या में मंदसौर नगर एवं समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने पशुपतिनाथ की राजसी सवारी ओर चल समारोह शोभायात्रा को निहारने के साथ आरती पूजन भी किया । विभिन्न संस्थाओं द्वारा राजसी सवारी का स्वागत किया और प्रसाद वितरण किया।
प्रातः कालीन आरती मण्डल के तत्वावधान में प्रति वर्ष निकलने वाली राजसी सवारी इस वर्ष विशेष रही।

रिमझिम बरसात भी होती रही बंद भी हुई और पुनः चालू भी हुई पर श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ जय महादेव ओर जय पशुपतिनाथ के जयकारों के साथ सवारी निकली।
आरती मण्डल अध्यक्ष पंडित दिलीप रामनारायण शर्मा के नेतृत्व में सैंकड़ों स्वयं सेवकों की टुकड़ी व्यवस्था पुलिस बल के साथ संभाल रहे।

अनेक पुरूष एवं महिला कार्यकर्ताओं के साथ विष्णु कश्यप, पंकज राधेश्याम पार्टनर शर्मा, अनिता दीदी उमेश परमार, ज्योति प्रकाश जाजपुरिया, पप्पू चंदवानी, मिथुन वप्ता, नानालाल अटोलिया, पंडित अरुण शर्मा, निर्मला गुप्ता, मदनलाल राठौर, राजेश गुर्जर, रेखा राजेश सोनी, धीरज पाटीदार, गौरव अग्रवाल, अरविंद सारस्वत, डॉ भानुप्रताप सिंह सिसोदिया, तेजपाल सिंह धाकड़ी, अम्बालाल चौहान, हेमंत बुलचंदानी, सुरेंद्र कुमावत, राघवेंद्र सिंह तोमर, बबिता सिंह, नम्रता चावला, दीपकसिंह चौहान, राजू चावला, राजेंद्र छाजेड़, कन्हैया लाल सोनगरा, वरदीचंद कुमावत, कमलेश नागदा, विनोद मेहता विनय दुबेला, दीपक गाजवा, नंदलाल गुजरिया, दिलीप ग्वाला, नीलेश जैन, प्रितिपाल सिंह राणा, मनजीत सिंह मनी सहित अनेक श्रद्धालु ने स्वागत किया और प्रसाद वितरण किया।

पशुपतिनाथ रजत प्रतिमा राजसी रथ पर विराजमान की गई। प्रतिमा के मुखों का अलग अलग श्रृंगार किया गया। मंदिर मुख्य पुजारी पंडित राकेश भट्ट, पंडित सुरेंद्र आचार्य, पंडित सतीश भट्ट, पंडित अभिषेक भट्ट प्रतिमा के पास रहे और श्रद्धालुओं के आरती पूजन स्वागत क्रियाओं को कराते रहे।

इधर पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में सावन सोमवार के दर्शनों के लिये हजारों भक्तों का सैलाब उमड़ा, मंदिर प्रबंधन एवं सुरक्षा गार्ड माध्यम से कतारबद्ध होकर दर्शन कराए गए। भारी भीड़ होने से गर्भगृह में प्रवेश वर्जित रखा गया।
समाचार लिखे जाने तक राजसी सवारी शोभायात्रा चल समारोह जारी है और पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन के लिये कतारें लगी हुई हैं।





