Minor IAS Reshuffle: MP में 5 IAS अधिकारियों के तबादले, अभिलाष मिश्र बने उज्जैन नगर निगम के कमिश्नर

1180
Additional Charge and Reshuffle of IAS Officers

Minor IAS Reshuffle: MP में 5 IAS अधिकारियों के तबादले, अभिलाष मिश्र बने उज्जैन नगर निगम के कमिश्नर

 

भोपाल: मध्य प्रदेश शासन ने आज 5 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। 2017 बैच के IAS अधिकारी अभिलाष मिश्रा अपर आयुक्त नगर निगम इंदौर को आयुक्त नगर निगम उज्जैन बनाया गया है। 1997 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी मनीष सिंह जो पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत थे, को प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग के साथ ही उन्हें खेल और युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

2005 बैच की IAS अधिकारी जीबी रश्मि को महिला एवं बाल विकास विभाग का सचिव बनाया गया है।

2016 बैच के अनुराग सक्सेना प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश बीज एवं फार्म विकास निगम को अपर प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड बनाया गया है।

Screenshot 20250804 202057 009

2018 बैच की श्रीमती अर्चना सोलंकी मुख्य महाप्रबंधक मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क प्राधिकरण भोपाल को उप सचिव कार्मिक सामान्य प्रशासन विभाग बनाया गया है।

मनीष सिंह के कार्यभार ग्रहण करने पर मनु श्रीवास्तव खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। इसी प्रकार विवेक पोरवाल प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

जीबी रश्मि के कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमती रश्मि अरुण शमी अपर मुख्य सचिव अब महिला एवं बाल विकास के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होगी।