Social Media Super Star: ड्यूटी के साथ जुनून, SI चंद्रदीप निषाद की कहानी छा गई

512

Social Media Super Star: ड्यूटी के साथ जुनून, SI चंद्रदीप निषाद की कहानी छा गई

Social Media Super Star: Prayagraj सोशल मीडिया के दौर में जहां पुलिसवालों की छवि अक्सर सख्त मानी जाती है, वहीं प्रयागराज पुलिस के सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद ने अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी साहसिक और बेहद खास रील्स ने उन्हें युवाओं-समाज में जबरदस्त फॉलोइंग दिलाई है- इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उनके कुल 60,000 से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके स्टाइल, ज़मीनी जुड़ाव और जिंदगी जीने के अंदाज ने उन्हें यूपी पुलिस का सोशल मीडिया सुपर स्टार बना दिया है।

 

View this post on Instagram

 

Shared post on

 

Social Media Super Star: प्रयागराज के दारागंज इलाके में रहने वाले SI चंद्रदीप निषाद, यूपी पुलिस में एक समर्पित अधिकारी हैं, लेकिन उनकी असल पहचान है उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटी! हाल ही में घर में बाढ़ का पानी भरने पर उन्होंने मां गंगा की पूजा करते हुए एक रील बनाई, जिसमें सुबह ड्यूटी जाते हुए पहले गंगा का आशीर्वाद लिया, और छत से पानी में छलांग लगा दी। वीडियो के साथ उन्होंने खुद लिखा “नोट- ऐसा प्रयास न करें, मैं पूर्व राष्ट्रीय तैराक हूं।”

यह पहली बार नहीं जब उनकी वीडियो वायरल हुई हो। कभी बुलेट बाइक पर ‘टोरा’, तो कभी तैराकी के स्टंट—हर रील लाखों लोगों तक पहुंची है। इन रील्स में सादगी, निडरता और अपनी विरासत से लगाव झलकता है, इसलिए उनका हर पोस्ट युवाओं, पुलिसकर्मियों और आम जनता में खासा पसंद किया जाता है।

SI निषाद के सोशल मीडिया पर 23,000+ इंस्टा और 38,000+ फेसबुक फॉलोअर्स हैं। बुलेट पर बैठी एक रील को ही 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।

 

View this post on Instagram

 

Shared post on

पुलिस ड्यूटी के साथ वे एक रोल मॉडल के रूप में उभर रहे हैं, जो अपनी फिटनेस, साहस और आमजन से कनेक्ट के लिए जाने जाते हैं।

Social Media Super Star:

शिक्षा की बात करें तो SI निषाद ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वे पुलिस की विजिलेंस यूनिट, हाईकोर्ट सिक्योरिटी, महाधिवक्ता सुरक्षा, STF, और क्राइम ब्रांच जैसी अहम यूनिट्स में रह चुके हैं। बतौर तैराक, वे राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं और सुरक्षा सेवा के साथ-साथ सोशल मीडिया पर पॉज़िटिव छवि फैलाना पसंद करते हैं।

उनकी लोकप्रियता के पीछे वजह सिर्फ ‘स्टंट’ नहीं, बल्कि जवाबदेही, समर्पण और अपनी संस्कृति के लिए प्यार भी है। लोग उनके वीडियो में पुलिस की जिम्मेदारी और इंसानियत दोनों देख पाते हैं।

छोटी-छोटी बातों को बड़े संदेश में बदलने की कला, साथी पुलिसवालों में जोश भरना और आम लोगों के दिल में जगह बनाना,यही चंद्रदीप निषाद की USP है।

 

1- प्रयागराज पुलिस के SI चंद्रदीप निषाद सोशल मीडिया पर लगातार वायरल—फेसबुक+इंस्टाग्राम मिलाकर 60k+ फॉलोअर्स।

2- बाढ़ में मां गंगा की पूजा, छत से छलांग, बुलेट पर रील—साहस+संस्कार+फिटनेस तीनों का संगम।

3- खुद भी पूर्व राष्ट्रीय तैराक, पुलिस ड्यूटी के साथ सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी का उदाहरण।

4- लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई; STF, विजिलेंस, हाईकोर्ट सिक्योरिटी जैसी यूनिट्स में अनुभव।

5- सोशल मीडिया पर युवाओं व पुलिस कर्मियों में जबरदस्त लोकप्रियता; सकारात्मक छवि के प्रतीक।