Waqf Board Land Action; पहली बार वक्फ बोर्ड की 100 करोड़ की संपत्ति हुई छत्तीसगढ़ सरकार की !

वक्फ बोर्ड की 500 करोड़ की संपत्ति पर फर्जी रजिस्ट्री का खुलासा

543
Waqf Board Land Action

Waqf Board Land Action; पहली बार वक्फ बोर्ड की 100 करोड़ की संपत्ति हुई छत्तीसगढ़ सरकार की !

रायपुर से विनोद काशिव  की रिपोर्ट 

Waqf Board Land Action-रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा हुआ है, जब छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की किसी जमीन को नगर निगम के हवाले कर दिया गया है। नयापारा में जिस साढ़े चार एकड़ से ज्यादा जमीन पर वक्फ बोर्ड का 1920-21 से कब्जा था, यह कदम राज्य में वक्फ संपत्तियों के पुन: परीक्षण और जांच अभियान के तहत उठाया गया है। कुल 4.5 एकड़ जमीन की अनुमानित कीमत 100 करोड़ रुपए से अधिक है, जिस पर 1920-21 से वक्फ बोर्ड का दावा था।अब ये जमीन सरकारी हो गई है।छत्तीसगढ़  की राजधानी रायपुर के नयापारा क्षेत्र में पहली बार वक्फ बोर्ड (Waqf Board Property Raipur) की जमीन को नगर निगम (Municipal Corporation) के हवाले कर दिया गया है। यह कदम राज्य में वक्फ संपत्तियों (Waqf land) के पुनः परीक्षण और जांच अभियान के तहत उठाया गया है। कुल 4.5 एकड़ जमीन की अनुमानित कीमत 100 करोड़ रुपए से अधिक है, जिस पर 1920-21 से वक्फ बोर्ड का दावा था। अब तहसील अधिकारियों ने सीमांकन कर इस जमीन को निगम के नाम दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े –CG Private School Fee Regulation : निजी स्कूल मनचाही फीस नहीं वसूल सकेंगे! 

नयापारा इलाके की जिस जमीन का खसरा नंबर 689 है और जिसका रकबा 4.5 एकड़ (लगभग 1.98 लाख वर्गफीट) है, उसकी वर्तमान बाजार कीमत लगभग ₹5000 प्रति वर्गफीट आंकी गई है। इस हिसाब से कुल मूल्य 100 करोड़ रुपए से अधिक बनता है। इस जमीन पर मौजूद दुकानों (Commercial Property), स्कूल, शौचालय और बिजली ऑफिस सहित अन्य संपत्तियों से अब किराया और टैक्स की वसूली रायपुर नगर निगम करेगा। यह संपत्ति वर्षों से नयापारा मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड के नाम पर दर्ज थी।

Old Pension Scheme; छत्तीसगढ़ में आज से पुरानी पेंशन योजना खत्म: अब कर्मचारियों को मिलेगा NPS या UPS का विकल्प 

 खारिज हुआ  वक्फ बोर्ड का दावा

इस जमीन पर मालिकाना हक को लेकर पिछले 10 वर्षों से कानूनी लड़ाई चल रही थी। तहसीलदार, एसडीएम और अपर कलेक्टर की सुनवाई के बाद मामला संभागायुक्त (Divisional Commissioner) तक पहुंचा था। सभी स्तरों पर नगर निगम के पक्ष में फैसला आया। वक्फ बोर्ड (Raipur Waqf Board Land) की अपील को खारिज करने के बाद अब यह जमीन निगम की हो गई है। यह छत्तीसगढ़ में पहला मामला है, जिसमें वक्फ संपत्ति सरकारी संपत्ति घोषित की गई. 

केंद्र सरकार द्वारा लागू वक्फ अधिनियम संशोधन (Waqf Act Amendment 2025) के बाद छत्तीसगढ़ में वक्फ संपत्तियों की व्यापक जांच शुरू हुई है। अप्रैल 2025 में केंद्र की टीम रायपुर आई थी, जिसने वक्फ संपत्तियों की स्थिति का मूल्यांकन किया। इसी दौरान सामने आया कि 500 करोड़ से अधिक की वक्फ संपत्तियों पर फर्जी रजिस्ट्री (Fake Property Registration) कर कब्जा किया गया है। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज के अनुसार 400 से अधिक लोगों को नोटिस जारी कर कार्रवाई शुरू की गई है।