Aarogya Setu App ;आरोग्य सेतु यूजर्स एक जगह रख सकेंगे अपने हेल्थ का पूरा रिकॉर्ड;ऐप से ही 14 अंकों का अनोखा आभा नंबर ले

810
Aarogya Setu App

Aarogya Setu App;आरोग्य सेतु यूजर्स एक जगह रख सकेंगे अपने हेल्थ का पूरा रिकॉर्ड; ऐप से ही 14 अंकों का अनोखा आभा नंबर ले

 

Aarogya Setu App  का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए सरकार ने एक नई सुविधा शुरू ही है. आरोग्य सेतु यूजर्स को अब अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड (Medical Records) को एक जगह पर रखने की सुविधा मिलेगी.

दरअसल, सरकार ने अब आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) से नागरिकों को जोड़ने के लिए यह नई सुविधा दी है. इसके तहत जो भी लोग आरोग्य सेतु पर पहले से रजिस्टर होंगे, वे ऐप से ही 14 अंकों का अनोखा आभा नंबर ले सकेंगे. वे इस अकाउंट नंबर के जरिए अपने पुराने और नए मेडिकल रिकॉर्ड्स को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट पर अपलोड कर सकेंगे.

Aarogya Setu App

पीएम मोदी ने लॉन्च किया था आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन

इससे पहले बीते वर्ष के सितंबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को लॉन्च किया था. इस योजना के तहत देश के हर नागरिक की हेल्थ आईडी तैयार किए जाने की बात सामने आई थी. पीएम मोदी ने इस योजना को लॉन्च करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ये एक क्रांतिकारी कदम है. उन्होंने कहा कि देश की गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों के इलाज में इस योजना ने अहम भूमिका निभाई है, अब डिजिटल फॉर्म में आने से इसका विस्तार हो रहा है.

 

download 1 3

 

हर किसी को मिलेगा हेल्थ आईडी

पीएम मोदी ने कहा कि अब हर किसी को हेल्थ आईडी मिलेगी, इसकी मदद से मरीज और डॉक्टर अपने रिकॉर्ड्स चेक कर सकते हैं. इसमें डॉक्टर्स, नर्स समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का रजिस्ट्रेशन होगा, अस्पताल-क्लीनिक-मेडिकल स्टोर्स का रजिस्ट्रेशन होगा.

आरोग्य सेतु ऐप सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला स्वास्थ्य ऐप

बता दें कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बनाए गए आरोग्य सेतु ऐप को पूरे देश में 12 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं. 2 अप्रैल को लॉन्च किया गया आरोग्य सेतु ऐप अब सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला स्वास्थ्य ऐप बन चुका है. सरकार ने कई क्षेत्रों में इस ऐप को अनिवार्य कर दिया है. कई दफ्तरों, रेल और हवाई यात्रा के दौरान इस ऐप को रखना अनिवार्य कर दिया गया है. इस ऐप की वजह से देशभर में 697 संभावित कोरोना हॉटस्पॉट के बारे में जानकारी मिली है.

Social IAS : सड़क के किनारे बुजुर्ग के साथ बैठने का मजा, अफसरी से मुक्त एक आम आदमी के ठहाके